टीकाकरण के बारे में सही जानकारी देने के लिए युवाओं के सहयोग की जरूरत: हर्षवर्धन
By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:05 IST2021-02-03T20:05:27+5:302021-02-03T20:05:27+5:30

टीकाकरण के बारे में सही जानकारी देने के लिए युवाओं के सहयोग की जरूरत: हर्षवर्धन
नयी दिल्ली, तीन फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान तथा महामारी से संबंधित सरकार के अन्य नीतिगत कार्यों के बारे में सही जानकारी देने के लिए युवाओं के सहयोग और सहायता की जरूरत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, श्रीराम कालेज ऑफ कामर्स के 94वें वार्षिक स्थापना दिवस पर डिजिटल माध्यम से छात्रों को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘महामारी के कारण न केवल हम कुछ मामलों में पिछड़ गए हैं, बल्कि विकास की योजनाएं भी अस्थायी रूप से पटरी से उतर गई हैं।’’
महामारी के संकट से देश को उबारने में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण दौर में युवाओं को टीकाकरण और कोविड-19 से संबंधित अन्य नीतिगत सरकारी कार्यों के बारे में सही जानकारी देकर सहायता करनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।