लाइव न्यूज़ :

बाढ़ से बेहाल पूर्वोत्तर और बिहार, करोड़ों लोग प्रभावित, मरने वालों की संख्या 44 के पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2019 14:31 IST

स्थिति की गंभीरता से निपटने के लिए, अररिया, बेतिया, दरभंगा, दीदारगंज, गोपालगंज, कटिहार, मधुबनी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले में एनडीआरएफ की 19 टीमों को तैनात किया गया है। उसमें बताया गया है कि एनडीआरएफ कर्मियों ने अररिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और सुपौल जिलों में बचाव अभियान चलाया।

Open in App
ठळक मुद्देअसम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि राज्य के 4,157 गांवों के 42.87 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।बिहार में सैलाब की वजह से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल से सोमवार को फोन पर बात की और राज्य में बाढ़ के हालात के बारे में जानकारी ली।

पूर्वोत्तर और बिहार के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं सैलाब की वजह से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 44 हो गई। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से करीब 70 लाख लोग प्रभावित हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में मानसून का लंबा इंतजार सोमवार को खत्म हो गया, और दिल्ली में 28.8 मिमी बारिश हुई जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा है। आगामी दो-तीन दिनों में और वर्षा होने का अनुमान है। असम के 33 में से 30 जिलों के करीब 43 लाख लोग सैलाब से प्रभावित हैं।

बाढ़ ने 15 लोगों की जान भी ले ली है। इसके अलावा, काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य और मानस राष्ट्रीय उद्यान भी जलमग्न हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल से सोमवार को फोन पर बात की और राज्य में बाढ़ के हालात के बारे में जानकारी ली।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि राज्य के 4,157 गांवों के 42.87 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य में ब्रह्मपुत्र का जलस्तर खतरे के निशान से पार चला गया है। उधर, बिहार में सैलाब की वजह से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है।

पड़ोसी देश नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद राज्य के 12 जिलों में आई बाढ़ की वजह से 25.66 लाख लोग प्रभावित हैं। पूर्वी चम्पारण जिले में दो अलग अलग घटनाओं में पांच और बच्चे डूब गए हैं, लेकिन राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे बाढ़ से संबंधित घटना मानने से इनकार किया।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने, बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई मुआयना किया। मिज़ोरम में खतलंगतुईपुई नदी में बाढ़ आने की वजह से 32 गांव प्रभावित हुए हैं और कम से कम एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा हैं। वहीं वर्षा संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है।

मेघालय में पिछले सात दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश, 1.14 लाख लोग प्रभावित

मेघालय में पिछले सात दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से दो नदियों में बाढ़ आ गई है जिनका पानी पश्चिम गारो हिल्स जिले के मैदानी इलाकों में घुस गया है जिससे कम से कम 1.14 लाख लोग प्रभावित है।

बहरहाल,त्रिपुरा में सैलाब के हालात में सुधार के संकेत मिले हैं क्योंकि दो नदियों में पानी घटना शुरू हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ और सुरक्षा बलों के कर्मियों ने बाढ़ प्रभावित खोवई और पश्चिम त्रिपुरा जिलों से कई लोगों को बचाया है।

महाराष्ट्र में नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के पालघर और ठाणे जिलों के नदी तट पर बसे 75 गांवों को अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि क्षेत्र के प्रमुख बांधों में जल स्तर ओवरफ्लो के निशान के नजदीक पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने बताया कि ऊना राज्य का सबसे गर्म इलाका रहा जहां पारा 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि केलांग में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पंजाब और हरियाणा तथा इनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरा है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 119 टीमों को असम और बिहार समेत बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है। इन क्षेत्रों पर करीब से निगाह रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव व राहत के लिए एनडीआरपीएफ की 119 टीमें तैनात

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 119 टीमों को असम और बिहार समेत बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है। इन क्षेत्रों पर करीब से निगाह रखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

एक सरकारी बयान में बताया गया है कि एनडीआरएफ की 119 टीमों को आपदा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है। बयान में बताया गया है कि प्रत्येक टीम में करीब 45 कर्मी हैं और वे नौकाओं, गोताखोरों तथा बाढ़ से बचाव में काम करने वाले अन्य उपकरणों से लैस हैं।

बयान में बताया गया है कि असम में 14 एनडीआरएफ की टीमों को बाढ़ प्रभावित जिलों बारपेटा, बोंगाईगांव, बिश्वनाथ चाराली, कछार, धेमाजी, गोलाघाट, गुवाहाटी, जोरहाट, लखीमपुर, मोरीगांव, शिवसागर और तिनसुकिया में तैनात किया गया है। इन इलाकों में मूसलाधार बारिश और नदियों के उफान पर होने से बाढ़ की स्थिति खराब हो गई है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि एनडीआरएफ ने 460 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। अब तक, एनडीआरएफ की टीमों ने असम में 3,000 से अधिक लोगों को बचाया है। बिहार में, पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और राज्य के कई हिस्सों में विभिन्न नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई है।

स्थिति की गंभीरता से निपटने के लिए, अररिया, बेतिया, दरभंगा, दीदारगंज, गोपालगंज, कटिहार, मधुबनी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले में एनडीआरएफ की 19 टीमों को तैनात किया गया है। उसमें बताया गया है कि एनडीआरएफ कर्मियों ने अररिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और सुपौल जिलों में बचाव अभियान चलाया।

इसके अलावा, वे राहत सामग्री के वितरण में राज्य प्रशासन की सहायता भी कर रहे हैं। अब तक, एनडीआरएफ की टीमों ने बिहार में 3,310 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। 

टॅग्स :बाढ़बिहारअसममेघालयनरेंद्र मोदीनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत