हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में लगभग 60 प्रतिशत मतदान, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं

By भाषा | Updated: December 27, 2020 21:17 IST2020-12-27T21:17:56+5:302020-12-27T21:17:56+5:30

Nearly 60 percent polling in municipal elections in Haryana, no untoward incident reported anywhere | हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में लगभग 60 प्रतिशत मतदान, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में लगभग 60 प्रतिशत मतदान, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं

चंडीगढ़, 27 दिसंबर कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर तमाम एहतियाती उपायों और कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में रविवार को लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजकर 30 मिनट तक चला।

राज्य चुनाव आयुक्त दलीप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उपलब्ध प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।’’

अंबाला, पंचकूला और सोनीपत नगर निगमों के सभी वार्डों के सदस्य और महापौर पद के लिए, रेवाड़ी के नगरपालिका परिषद, सांपला (रोहतक), धारूहेड़ा (रेवाड़ी) और उकलाना (हिसार) की नगरपालिका समितियों के अध्यक्ष और सभी सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ।

नगरपालिका समिति, इंद्री (करनाल) के वार्ड नंबर सात, भूना (फतेहाबाद) के 13, राजौंद (कैथल) के 12, नगरपालिका परिषद फतेहाबाद के 14 और नगरपालिका परिषद सिरसा के वार्ड नंबर 29 के लिए भी उपचुनाव हुआ।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों और संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया।

चुनाव के नतीजे 30 दिसंबर को आएंगे।

इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 रोगियों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर अंतिम घंटे में अपना वोट डालने की अनुमति दी थी।

सिंह ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर केंद्र और राज्य प्राधिकरणों द्वारा जारी की गई सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 60 percent polling in municipal elections in Haryana, no untoward incident reported anywhere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे