ठळक मुद्दे एनडीटी के प्रमोटर्स प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय का मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया है। दोनो पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
समाचार चैनल एनडीटी के प्रमोटर्स प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय का मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया है। प्रणव और उनकी पत्नी को विदेश रवाना होने से पहले सीबीआई के निर्देश पर रोका गया है।
खबर के अनुसार दोनो पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। कहा जा रहा है दोनों पति पत्नी मुंबई से नैरोबी से लिए जाने वाले थे। जहां प्रणव और उनकी पत्नी राधिका को सीबीआई एवं ईडी की जांच का सामना करना पड़ा है। हाल ही में एनडीटीवी पर सेबी द्वारा लगाए गए दो करोड़ रुपए के जुर्माने को बरकरार रखने का फैसला भी सामने आया था। सेबी को 2017 में एनडीटीवी की एक शेयरधारक से शिकायत मिली थी कि प्रमोटरों ने लोन अग्रीमेंट के मटीरियल इंफर्मेशन का खुलासा नहीं करके नियमों का उल्लंघन किया है। एनडीवी पर कई तरह के आरोप हैं।