एनडीएमसी का अखबारों में सार्वजनिक नोटिस जारी कर 2,457 करोड़ रुपये की अनियमितता से इनकार

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:05 IST2020-12-20T20:05:25+5:302020-12-20T20:05:25+5:30

NDMC denies irregularities of Rs 2,457 crore by issuing public notice in newspapers | एनडीएमसी का अखबारों में सार्वजनिक नोटिस जारी कर 2,457 करोड़ रुपये की अनियमितता से इनकार

एनडीएमसी का अखबारों में सार्वजनिक नोटिस जारी कर 2,457 करोड़ रुपये की अनियमितता से इनकार

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर भाजपा के नेतृत्व वाली उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने रविवार को विभिन्न प्रमुख अखबारों में एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के लिए 2,457 करोड़ रुपये माफ करने संबंधी आरोप गलत और आधारहीन है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) ने हाल ही में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के संबंध में एनडीएमसी द्वारा ‘2,500 करोड़ रुपये के गबन’ का आरोप लगाया था। पिछले सप्ताह, पार्टी ने कथित अनियमितता की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की थी।

हालांकि, सार्वजनिक नोटिस में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है कि आरोप किसने लगाया।

'क्लेरिफिकेशन अगेंस्ट प्रोपेगैंडा' (दुष्प्रचार के खिलाफ स्पष्टीकरण)शीर्षक से जारी नोटिस में लिखा है,‘‘आरोप है कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम पर बकाया 2,457 करोड़ रुपये माफ कर दिया गया है, जो झूठे हैं, निराधार हैं।’’

नोटिस में, एनडीएमसी ने अपने पिछले रिकॉर्ड का भी उल्लेख किया है और कहा कि उसने दिल्ली सरकार के कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार काम किया है।

एनडीएमसी ने बुधवार को भी एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ‘‘वह एसडीएमसी द्वारा एनडीएमसी को भुगतान किए जाने वाले जमीन के किराए संबंधी किसी भी तरह की गड़बड़ी के आरोप से स्पष्ट रूप से इनकार करता है और आम आदमी पार्टी के आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDMC denies irregularities of Rs 2,457 crore by issuing public notice in newspapers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे