एनडीएमसी ‘ढलाओ’ क्षेत्रों को पुस्तकालयों और पुस्तक बैंक में कर रही है तब्दील

By भाषा | Published: December 30, 2021 11:04 AM2021-12-30T11:04:55+5:302021-12-30T11:04:55+5:30

NDMC converting 'Dhalao' areas into libraries and book banks | एनडीएमसी ‘ढलाओ’ क्षेत्रों को पुस्तकालयों और पुस्तक बैंक में कर रही है तब्दील

एनडीएमसी ‘ढलाओ’ क्षेत्रों को पुस्तकालयों और पुस्तक बैंक में कर रही है तब्दील

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ‘स्वच्छ भारत’ पहल के तहत अपने कई ‘ढलाओ’ क्षेत्रों अथवा डंपसाइट्स को पुस्तकालयों और पुस्तक बैंक में तब्दील कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनडीएमसी ने स्वच्छता पहल के तहत अपशिष्ट संघनक (कॉम्पेक्टर) के सौंदर्यीकरण जैसे कई अन्य अभिनव कदम उठाए हैं। ऐसा नागरिकों, खासकर युवा पीढ़ी को कचरे का समझदारी से प्रबंधन करने के लिए प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रोहिणी क्षेत्र के सेक्टर-3 में कचरा एकत्र करने वाले स्थान को गरीब बच्चों के लिए अंग्रेजी भाषा की ‘कोचिंग सेंटर’ में तब्दील कर दिया गया है। जरूरतमंद छात्रों की मदद के लिए लोग वहां किताबें दान भी कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बंद किए गए ‘ढलाओ’ क्षेत्रों को वंचितों के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने के वास्ते पुस्तकालयों और पुस्तक बैंक जैसे जीवंत स्थानों में परिवर्तित किया जा रहा है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 76 स्थानों पर अपशिष्ट संघनक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDMC converting 'Dhalao' areas into libraries and book banks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे