एससी परिवार पर हमले के संबंध में एनसीएससी ने रिपोर्ट तलब की

By भाषा | Updated: October 12, 2021 22:41 IST2021-10-12T22:41:18+5:302021-10-12T22:41:18+5:30

NCSC summons report regarding attack on SC family | एससी परिवार पर हमले के संबंध में एनसीएससी ने रिपोर्ट तलब की

एससी परिवार पर हमले के संबंध में एनसीएससी ने रिपोर्ट तलब की

तरन तारन (पंजाब), 12 अक्टूबर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने अनुसूचित जाति के एक परिवार पर कथित तौर पर निर्ममता से हमला किये जाने की घटना के संबंध में की कई कार्रवाई पर पंजाब के तरन तारन जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर 22 अक्टूबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

असल उत्तर गांव के निवासी और शिकायतकर्ता निन्दर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के कम से कम आठ व्यक्तियों ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उन पर और उनके परिजनों पर हमला किया तथा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। सिंह की शिकायत के अनुसार उसने 2018 में गांव में घर खरीदा था और इस साल 12 जनवरी को आठ आरोपियों ने 25 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके घर में घुसे और उसे जबरन हथियाने की कोशिश की।

सिंह ने कहा कि उस पर तलवार से हमला करने और घर पर गोलीबारी करने के अलावा आरोपियों ने उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ गलत व्यवहार किया। घटना के बाद सिंह ने वल्टोहा पुलिस थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता ने वल्टोहा पुलिस थाने के प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है। एनसीएससी ने इस मामले में की गई कार्रवाई पर 22 अक्टूबर तक रिपोर्ट तलब की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCSC summons report regarding attack on SC family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे