एनसीआर योजना बोर्ड प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र का नाम बदलकर प्राकृतिक क्षेत्र करेगा

By भाषा | Published: October 13, 2021 09:50 PM2021-10-13T21:50:08+5:302021-10-13T21:50:08+5:30

NCR Planning Board to rename Natural Conservation Area as Natural Area | एनसीआर योजना बोर्ड प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र का नाम बदलकर प्राकृतिक क्षेत्र करेगा

एनसीआर योजना बोर्ड प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र का नाम बदलकर प्राकृतिक क्षेत्र करेगा

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड ने नेचुरल कंजर्वेशन जोन (प्राकृतिक संरक्षण जोन) का नाम बदल कर नेचुरल जोन (प्राकृतिक जोन) करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि इसका नाम बदलने के पीछे विचार यह है कि यह ‘‘आसानी से समझ’’ आए । उन्होंने बताया कि यह प्राकृतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों के लिए किसी भी तरह का खतरा पैदा नहीं करेगा और विकास संबंधी किसी भी गतिविधियों का निर्णय कानून के द्वारा किया जाएगा।

इस संबंध में निर्णय एनसीआरबी योजना बोर्ड की मंगलवार को हुयी बैठक में लिया गया । इस बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये मसौदा क्षेत्रीय योजना -2041 को भी मंजूरी दी गयी ।

बैठक में मौजूद सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘बैठक में प्राकृतिक संरक्षण जोन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई और इस बात पर सहमति बनी कि अब इसे ‘‘प्राकृतिक जोन’’ कहा जाए। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार के प्रासंगिक कानूनों के अनुसार अदालतों और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देश के आधार पर विकास को सुरक्षित, संरक्षित, विनियमित किया जायेगा ।

पर्वत, नदियां, तालाब, झीलें एवं वन प्राकृतिक जोन के अंतर्गत आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCR Planning Board to rename Natural Conservation Area as Natural Area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे