राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कोविड-19 का टीका लगवाया

By भाषा | Published: March 1, 2021 05:50 PM2021-03-01T17:50:23+5:302021-03-01T17:50:23+5:30

NCP chief Sharad Pawar gets Kovid-19 vaccinated | राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कोविड-19 का टीका लगवाया

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कोविड-19 का टीका लगवाया

मुंबई, एक मार्च राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी और बेटी ने यहां नगर निकाय के एक अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री को ‘कोविशील्ड’ टीका लगाया गया।

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) के निदेशक डॉ टायरो लहाने ने कहा, ‘‘पवार(80) ने अपनी पत्नी प्रतिभा पवार और बेटी सुप्रिया सुले के साथ टीके की पहली खुराक ली।’’

सुप्रिया (51) पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सदस्य हैं।

सोमवार को दूसरे चरण का राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इसके तहत, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क तथा कई निजी अस्पतालों में शुल्क अदा करने पर टीका लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP chief Sharad Pawar gets Kovid-19 vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे