एनसीएल ने छह ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए मप्र सरकार को 11.75 करोड़ रुपए दिये

By भाषा | Published: June 11, 2021 09:01 PM2021-06-11T21:01:24+5:302021-06-11T21:01:24+5:30

NCL gave Rs 11.75 crore to MP government for setting up six oxygen plants | एनसीएल ने छह ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए मप्र सरकार को 11.75 करोड़ रुपए दिये

एनसीएल ने छह ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए मप्र सरकार को 11.75 करोड़ रुपए दिये

भोपाल, 11 जून नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एम्स, भोपाल सहित प्रदेश में छह आक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत 11.75 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।

प्रदेश के जनंसपर्क विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि एनसीएल ने स्वास्थ्य विभाग को पाँच ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए 10 करोड़ रूपये और एम्स भोपाल को ऑक्सीजन संयंत्र के लिए एक करोड़ 75 लाख रुपये की राशि दी है।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 आपदा में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढाँचे को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के उद्देश्य से यह योगदान किया गया है। सामाजिक दायित्व के तहत की गई इस पहल से भोपाल, इंदौर, रीवा,जबलपुर और सागर के मेडिकल कॉलेजों में 1500 एलपीएम क्षमता के पांच पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किये जायेंगे। वहीं एम्स अस्पताल भोपाल में भी एक ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि एनसीएल के सीएमडी प्रभात कुमार सिंह ने जानकारी दी कि वे सरकार के सहयोग से और सीएसआर फंड से मध्यप्रदेश के सिंगरौली में माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते हैं। चौहान ने इस पर सिंह को आश्वस्त किया कि इसमें राय सरकार पूरा सहयोग करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCL gave Rs 11.75 crore to MP government for setting up six oxygen plants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे