एनसीबी ने ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही ‘स्यूडोएफेड्रिन’ जब्त की

By भाषा | Updated: August 4, 2021 16:10 IST2021-08-04T16:10:43+5:302021-08-04T16:10:43+5:30

NCB seizes 'pseudoephedrine' being sent to Australia | एनसीबी ने ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही ‘स्यूडोएफेड्रिन’ जब्त की

एनसीबी ने ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही ‘स्यूडोएफेड्रिन’ जब्त की

चेन्नई, चार अगस्त स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बताया कि चेन्नई में कूरियर के सामान से पांच किलोग्राम ‘स्यूडोएफेड्रिन’ बरामद की गई है। इस खेप को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था।

आधारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि एनसीबी के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार को कूरियर कंपनी के दफ्तर से इस प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त किया।

एनसीबी के जोनल निदेशक अमित घवाते द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, एजेंसी के अधिकारियों को चाय की केतली में छुपाकर रखा गया सफेद रंग का पदार्थ मिला जिसकी जांच में पता चला कि वह ‘स्यूडोएफेड्रिन’ है। उन्होंने बताया कि इसे ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स भेजा जा रहा था।

विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि एनडीपीएस कानून 1985 के तहत ‘स्यूडोएफेड्रिन’ नियंत्रित पदार्थ है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस बाबत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक गिरोह का ‘सरगना’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB seizes 'pseudoephedrine' being sent to Australia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे