एनसीबी ने जाम्बिया के दो नागरिकों को हेरोइन के साथ पकड़ा

By भाषा | Published: January 2, 2021 06:11 PM2021-01-02T18:11:55+5:302021-01-02T18:11:55+5:30

NCB caught two Zambian nationals with heroin | एनसीबी ने जाम्बिया के दो नागरिकों को हेरोइन के साथ पकड़ा

एनसीबी ने जाम्बिया के दो नागरिकों को हेरोइन के साथ पकड़ा

नयी दिल्ली, दो जनवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरा (एनसीबी) ने पिछले सप्ताह जाम्बिया के दो नागरिकों को गिरफ्तार करके उनके पास से पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की। एनसीबी ने साथ ही कहा कि भारत में मादक पदार्थ की तस्करी के लिए तस्करों द्वारा नये मार्गों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पहले मामले में जाम्बिया के नागरिक मुलापी जोशुआ को एनसीबी अधिकारियों ने 25 दिसम्बर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से 4.6 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा।

उसका हमवतन माम्ब्वे विलियम 31 दिसम्बर को आईजीआई हवाई अड्डे से 700 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों दुबई से यहां पहुंचे थे।

एनसीबी के उप निदेशक (संचालन) के पी एस मल्होत्रा ने कहा, ‘‘अच्छी गुणवत्ता की हेरोइन के साथ जाम्बिया के दो नागरिकों की गिरफ्तारी से भारत में हेरोइन की तस्करी का एक नया मार्ग सामने आया है।’’ उन्होंने कहा कि जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 22 करोड़ रुपये है।

देश में हेरोइन की तस्करी का सामान्य मार्ग पाकिस्तान सीमा से और कुछ मामलों में पूर्वी सीमा के माध्यम से है।

उन्होंने कहा कि नये मार्गों का उपयोग तस्करों द्वारा किया जा रहा है क्योंकि सीमा-रक्षक बल पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर ‘‘कड़ी निगरानी’’ रख रहे हैं।

मल्होत्रा ने कहा कि दो नए मार्गों में से एक है- अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को समुद्री माल के जरिए श्रीलंका और मालदीव भेजा जाता है और इन दोनों देशों इसकी तस्करी भारत में की जाती है।

अधिकारी ने बताया कि दूसरे मार्ग के तहत अफगानिस्तान और पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी करके अफ्रीकी देशों में पहुंचायी जाती है और वहां से हवाई मार्ग से कोरियर और यात्रियों की मदद से उसकी तस्करी भारत में की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB caught two Zambian nationals with heroin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे