एनसीबी ने बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया, कोकीन बरामद
By भाषा | Updated: December 10, 2020 16:56 IST2020-12-10T16:56:26+5:302020-12-10T16:56:26+5:30

एनसीबी ने बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया, कोकीन बरामद
मुंबई, 10 दिसंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बृहस्पतिवार को बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट सूरज गोदांबे समेत दो लोगों को मुंबई में गिरफ्तार किया और उनके पास से कोकीन बरामद की।
एक अधिकारी ने बताया कि बॉलीवुड में मादक पदार्थ के इस्तेमाल से जुड़े मामलों की जांच कर रही एनसीबी की मुंबई जोनल इकाई ने बुधवार को अंधेरी के ओशिवारा इलाके में स्थित मीरा टॉवर में छापेमारी की।
एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि गोदांबे और एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर लालचंद्र यादव को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
एनसीबी दल ने उनके पास से 17.6 ग्राम वजन के, मादक पदार्थ के 16 पैकेट बरामद किए जिनमें 11 ग्राम कोकीन थी।
अधिकारी ने बताया कि गोदांबे मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट है और वह कुछ प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुका है। उन्होंने बताया कि गोदांबे मादक पदार्थ मंगवाता था जबकि यादव इसकी आपूर्ति करता था।
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को बृहस्पतिवार को, सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 16 दिसंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया।
एनसीबी ने मंगलवार से मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद मादक पदार्थ के कारोबारी रीगल महाकाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के तहत यह कार्यवाही की जा रही है ।
अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने छापे के दौरान 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की चरस और 13.51 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।