जम्मू कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य मोहम्मद अकबर लोन के बेटे हिलाल लोन के खिलाफ सोमवार को सख्त जन सुरक्षा कानून (पीएसए) लगा दिया। पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से हिलाल लोन (47) को एहतियातन हिरासत में रखा गया है।अधिकारियों ने बताया कि बांदीपुर के उपायुक्त ने उन्हें कागजात सौंपकर बताया कि उन पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासन को लगता है कि उनकी रिहाई से उत्तरी कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।दो पन्ने के हिरासत आदेश में कहा गया है, ‘‘विधायक पद के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के संभावित उम्मीदवार होने के नाते आप अमन-चैन के लिए खतरा हैं क्योंकि आप उस पार्टी से जुड़े हैं जिसका घोषणापत्र भारत के संविधान के अनुच्छेद 370, 35 ए को निष्प्रभावी करने के खिलाफ भड़काता है। ’’इसमें कहा गया कि ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रभावशाली नेता होने के नाते’’ और सोनवारी क्षेत्र के पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर लोन के पुत्र होने के कारण वह निर्दोष लोगों को बरगला सकते हैं और विशेष दर्जा खत्म किए जाने के खिलाफ उन्हें भड़का सकते हैं । प्रशासन ने पांच फरवरी से दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं के खिलाफ पीएसए लगाया है। मोहम्मद अकबर लोन लोकसभा में उत्तरी कश्मीर के बारामूला का प्रतिनिधित्व करते हैं।
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद के बेटे पर लगा पीएसए, बताया गया अमन-चैन के लिए खतरा
By भाषा | Updated: February 11, 2020 06:13 IST
अधिकारियों ने बताया कि बांदीपुर के उपायुक्त ने उन्हें कागजात सौंपकर बताया कि उन पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासन को लगता है कि उनकी रिहाई से उत्तरी कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
Open in Appजम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद के बेटे पर लगा पीएसए, बताया गया अमन-चैन के लिए खतरा
ठळक मुद्देदो पन्ने के हिरासत आदेश में कहा गया है, ‘‘विधायक पद के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के संभावित उम्मीदवार होने के नाते आप अमन-चैन के लिए खतरा हैं।इसमें कहा गया कि ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रभावशाली नेता होने के नाते’’ और सोनवारी क्षेत्र के पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर लोन के पुत्र होने के कारण वह निर्दोष लोगों को बरगला सकते हैं।