नक्सलियों ने की जिला पंचायत सदस्य की हत्या

By भाषा | Updated: March 26, 2021 23:49 IST2021-03-26T23:49:24+5:302021-03-26T23:49:24+5:30

Naxalites killed the Zilla Panchayat member | नक्सलियों ने की जिला पंचायत सदस्य की हत्या

नक्सलियों ने की जिला पंचायत सदस्य की हत्या

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 26 मार्च नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शुक्रवार को बताया कि बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालनार गांव में नक्सलियों ने जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप (45) की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है।

सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज देर शाम हथियारबंद नक्सलियों का समूह गांव पहुंचा और उन्होंने बुधराम के घर घुसकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में सुरक्षा बलों ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने बुधराम की हत्या क्यों की है इस संबंध में अभी तक जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि हमलावर नक्सलियों की खोज में क्षेत्र में खोजी अभियान चलाया जा रहा है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधराम सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites killed the Zilla Panchayat member

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे