छत्तीसगढ़ में बीजेपी के दंतेवाड़ा से विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया जिसमें उनकी मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IED ब्लास्ट के जरिये इसे अंजाम दिया गया है. नक्सलियों ने उसके बाद फायरिंग भी की है.
भीमा मंडावी की गाड़ी बुलेटप्रूफ थी. और वो क्षेत्र में चुनाव-प्रचार कर रहे थे.
दंतेवाड़ा में 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है. इसके पहले यह ब्लास्ट का मामला सामने आया है.
लोकसभा चुनाव के लिए नक्सलियों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है.
भीमा मंडावी हाल ही में बड़े विवाद का हिस्सा भी बने थे, जब राहुल गांधी के खिलाफ उन्होंने एक अमर्यादित पोस्ट किया था. जिसे लेकर उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी.