नौसेना का ‘मिग 29के’ प्रशिक्षु विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त: एक पायलट को बचाया गया, दूसरा लापता

By भाषा | Updated: November 27, 2020 22:11 IST2020-11-27T22:11:31+5:302020-11-27T22:11:31+5:30

Navy's 'MiG 29K' trainee plane crashes in Arabian Sea: one pilot rescued, other missing | नौसेना का ‘मिग 29के’ प्रशिक्षु विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त: एक पायलट को बचाया गया, दूसरा लापता

नौसेना का ‘मिग 29के’ प्रशिक्षु विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त: एक पायलट को बचाया गया, दूसरा लापता

नयी दिल्ली, 27 नवम्बर भारतीय नौसेना का प्रशिक्षु ‘मिग 29के’ लड़ाकू विमान बृहस्पतिवार शाम को अभियान के दौरान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया है और अन्य एक की तलाश अब भी जारी है।

नौसेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रूसी मूल के विमान ने विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरा और कल शाम करीब पांच बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘मिग-29 के प्रशिक्षु विमान 26 नवंबर को शाम पांच बजे समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक पायलट सुरक्षित बच गया जबकि दूसरे पायलट कोमोडोर निशांत सिंह की तलाश जारी है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि नौसेना ने लापता पायलट की तलाश के लिए निगरानी विमान और नौकाएं तैनात की हैं।

पिछले एक वर्ष में मिग-29के तीसरी बार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

आईएनएस विक्रमादित्य ‘मालाबार’ सैन्य अभ्यास का हिस्सा है, जिसमें भारत, अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाएं हिस्सा लेती हैं।

भारतीय नौसेना के पास लगभग 45 ‘मिग -29के’ लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा है और उनमें से कुछ विमानवाहक पोत से संचालित होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navy's 'MiG 29K' trainee plane crashes in Arabian Sea: one pilot rescued, other missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे