नई दिल्ली: पंजाब में मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू पारिवारिक विवाद में घिर गए हैं। उनकी अपनी ही बहन सुमन तूर ने सिद्धू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अमेरिका में रह रहीं सुमन तूर ने सिद्धू पर पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां को बेघर करने और परिवार की संपत्ति पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सुमन तूर अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंची हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिता की 1986 में मौत के बाद सिद्धू ने बूढ़ी मां को बेघर कर दिया। सुमन तूर के बाद बाद में असहाय हालत में मां की 1989 में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। सुमन तूर ने कहा कि पिता की मौत के बाद सिद्धू ने बहनों को भी घर से बाहर निकाल दिया था।
'मीडिया में मां-पिता के रिश्तों पर सिद्धू ने बोला झूठ'
सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में ये झूठ बोला कि माता-पिता उस समय न्यायिक तौर पर अलग हो गए थे, जब पूर्व क्रिकेटर की उम्र दो साल थी। तूर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर मिलने के लिए सिद्धू के अमृतसर स्थित घर भी गई थी लेकिन गेट नहीं खोला गया और मोबाइल नंबर भी ब्लॉक रखा हुआ है। फिलहाल इस पूरे मामले में सिद्धू की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
'सिद्धू बहुत क्रूर हैं, पैसे के लिए मां को छोड़ा'
अमेरिका में रहने वाली सुमन तूर ने सिद्धू को बेहद 'क्रूर शख्स' बताया और कहा कि पैसे के लिए बूढ़ी मां को उन्होंने छोड़ दिया। तूर ने कहा, 'हमने काफी मुश्किल समय देखा है। मेरी मां अस्पताल में चार महीने रही। मैं जो भी दावे कर रही हूं, उसके मेरे पास सबूत हैं।'
तूर ने कहा, 'मेरे पिता ने संपत्ति के तौर पर एक घर और पेंशन छोड़ा था। सिद्धू ने पैसे के लिए मां को बेघर कर दिया। हम सिद्धू से कोई पैसा नहीं चाहते हैं।'