लाइव न्यूज़ :

Kartarpur Corridor: पाकिस्तान में नवजोत सिंह सिद्धू बोले, 'मेरे दोस्त इमरान खान के योगदान को कोई नकार नहीं सकता'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 9, 2019 17:04 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की ओर स्थित करतारपुर गलियारे का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। बता दें कि यह गलियारा पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है। 

Open in App
ठळक मुद्देगलियारा पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गलियारे का उद्घाटन किया और गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व से पूर्व ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे को शनिवार को खोल दिया गया। इस मौके पर पाकिस्तान में पहुंचे पंजाब के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक पीएम इमरान खान से मुलाकात की और उनकी खूब प्रशंसा भी की। इसके साथ ही सिद्धू ने पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह विभाजन के बाद पहली बार है कि सीमाओं को ध्वस्त कर दिया गया है। मेरे दोस्त इमरान खान के योगदान को कोई नकार नहीं सकता। मैं मोदी जी को भी इसके लिए धन्यवाद देता हूं। 

वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की ओर स्थित करतारपुर गलियारे का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। बता दें कि यह गलियारा पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है। 

पीएम मोदी ने भी इमरान खान की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर साहिब गलियारे के विषय में भारत की भावनाएं समझने, उन्हें सम्मान देने के लिए शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने कहा कि इस पवित्र धरती पर आकर वह धन्य महसूस कर रहे हैं। करतारपुर गलियारा भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नरोवाल जिले के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है। देश को गलियारा समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने अपने क्षेत्र में गलियारे का निर्माण करने के लिए कार्य किया। 

डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से करीब आठ किमी दूर बीएसएफ के शिविर में उन्होंने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मियांजी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने करतारपुर गलियारे के विषय में भारत की भावनाओं को समझा, सम्मान दिया और उसी भावना के अनुरूप कार्य किया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के श्रमिक साथियों का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इतनी तेजी से अपनी तरफ के गलियारे को पूरा करने में मदद की।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने आज गलियारे का उद्घाटन किया और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  

टॅग्स :करतारपुर साहिब कॉरिडोरनवजोत सिंह सिद्धूइमरान खानपाकिस्ताननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट