नवी मुंबई: मां,बेटे और बेटी ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:02 IST2021-10-31T20:02:24+5:302021-10-31T20:02:24+5:30

Navi Mumbai: Mother, son and daughter commit suicide | नवी मुंबई: मां,बेटे और बेटी ने की आत्महत्या

नवी मुंबई: मां,बेटे और बेटी ने की आत्महत्या

ठाणे,31 अक्टूबर नवी मुंबई के वाशी में एक बुजुर्ग महिला,उसके बेटे और बेटी ने अपने फ्लैट में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त मोहिनी कमवानी (87),उनके बेटे दिलीप (67) और बेटी कांता (65) के तौर पर की गई है और ये लोग कथित तौर पर आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।

वाशी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद टोडरमल ने कहा, ‘‘हमें शनिवार सुबह सूचना मिली कि एक परिवार के तीन लोग बीमार हैं। हम उन्हें तत्काल पास के अस्पताल ले गए जहां एक के बाद एक सभी की मौत हो गई। फ्लैट में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’’

अधिकारी ने बताया कि मोहिनी स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत नारनदास कमवानी की पत्नी थीं,वहीं उनके बच्चे दिलीप और कांता अविवाहित थे। नारनदास महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके थे।

कुछ अदालती मामलों में परिवार की पैरवी कर चुके अधिवक्ता विनोद गंगवाल ने कहा कि परिवार ने यह कदम आर्थिक संकट से भी बड़े किसी कारण के चलते उठाया होगा,क्योंकि उन्होंने एक मामले में पुलिस के खिलाफ भी कानूनी लड़ाई लड़ी थी।

अधिवक्ता ने कहा, ‘‘अदालत ने लापरवाही के लिए पुलिस पर जुर्माना भी लगाया था। दिलीप के ईमेल अकांउट की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए ,ताकि यह पता चल सके कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navi Mumbai: Mother, son and daughter commit suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे