लाइव न्यूज़ :

Nationalist Congress Party: राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस कार्यालय से प्रफुल्ल पटेल का फोटो फ्रेम हटाया, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 3, 2023 18:42 IST

Nationalist Congress Party: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने NCP अध्यक्ष शरद पवार से बात की और अपना समर्थन दिया।

Open in App
ठळक मुद्देअजित पवार ने कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम NCP पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया।राजभवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के आठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में राजनीति तेज हो गई। पार्टी में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और अजित पवार की राह अलग हो गई है। अजित पवार ने कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है। 

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम NCP पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया। दिल्ली में राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस कार्यालय से एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल का फोटो फ्रेम हटाया गया।

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के तहत रविवार को राकांपा नेता अजित पवार पार्टी में विभाजन की स्थिति पैदा करते हुए राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गये। दक्षिण मुंबई के राजभवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के आठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अनिल पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा के सचेतक बने रहेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि उन्होंने अजित पवार को राकांपा विधायक दल का नेता नियुक्त किया है।

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र( प्रदेश अध्यक्ष) कि ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि हमने महाराष्ट्र की भलाई के लिए यह फैसला लिया है।

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र( प्रदेश अध्यक्ष) की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है....अनिल भाईदास पाटिल को हमने फिर से महाराष्ट्र विधानसभा में NCP का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है।

सुनील तटकरे ने कहा कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मज़बूत करूंगा। मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है। मैंने सभी विधायकों और ज़िला परिषद नेताओं की बैठक भी बुलाई है।

शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह अपनी पार्टी में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए किसी से नाराज नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के दिशानिर्देशों को ‘‘नहीं मानने’’ और ‘‘गलत रास्ता’’ अपनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे की आलोचना की।

राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं प्रफुल्ल पटेल और तटकरे को छोड़कर किसी से नाराज नहीं हूं। मैंने उन्हें महासचिव नियुक्त किया था, लेकिन उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के दिशानिर्देशों को नहीं माना और गलत रास्ता अपना लिया। उन्हें उस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह समझना होगा और तय करना होगा कि वे आगे इसे जारी रखना चाहते हैं या नहीं।’’

शरद पवार के करीबी सहयोगी माने जाने वाले पटेल को पिछले महीने पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर सुप्रिया सुले के साथ राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया था। तटकरे, जिनकी बेटी अदिति ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली, उन्हें राकांपा का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था।

पटेल ने पवार पर कोई टिप्पणी नहीं की। पटेल ने कहा कि वह 1991 से लोकसभा या राज्यसभा के सदस्य रहे हैं और पार्टी ने उन्हें जो भी दिया है, उसके लिए वह हमेशा आभारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो भी निर्णय लिया गया है, वह अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी के निर्णय के रूप में लिया गया है। सभी ने सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। हमने यह निर्णय राकांपा के रूप में लिया है।’’

टॅग्स :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशरद पवारअजित पवारप्रफुल्ल पटेलमुंबईमहाराष्ट्रएकनाथ शिंदेदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट