महाराष्ट्र: डेप्युटी सीएम पर सस्पेंस जारी, 22 दिसंबर के बाद तय किया जाएगा नाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2019 12:33 PM2019-11-30T12:33:49+5:302019-11-30T12:41:42+5:30

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी।

Nationalist Congress Party (NCP) leader Praful Patel Deputy CM's post fill up the post after Nagpur Assembly session which will end around 22nd December | महाराष्ट्र: डेप्युटी सीएम पर सस्पेंस जारी, 22 दिसंबर के बाद तय किया जाएगा नाम

प्रफुल पटेल

Highlightsविधानसभा का दो दिवसीय सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है।22 दिसबंर को नागपुर विधानसभा सत्र समाप्त हो रहा है।

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद के लिए अभी सस्पेंस जारी है। कांग्रेस नेता प्रफुल पटेल ने शनिवार (30 नवबंर) को दावा करते हुए कहा कि डेप्युटी सीएम का पद एनसीपी के पास है और हम नागपुर विधानसभा सत्र के बाद इस पद को भरेंगे जो 22 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। 

इससे पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने शुक्रवार को कहा था कि महाराष्ट्र विकास आघाडी के घटकों के बीच हुए समझौते के अनुसार उनकी पार्टी को उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा, जबकि विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस से होगा। पवार का बयान इन खबरों के बीच आया है कि कांग्रेस अब उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है और राकांपा को अध्यक्ष पद देने के लिए तैयार है।



उल्लेखनीय है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी और उनके साथ शिवसेना, राकांपा तथा कांग्रेस के दो-दो मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के चयन का फैसला राकांपा द्वारा किए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।’’

वहीं, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी। विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है। पहले ही दिन सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा।

रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। नए विधानसभा अध्यक्ष इसके बाद विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम की घोषणा करेंगे। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिये तीन दिसंबर तक का वक्त दिया है।

Web Title: Nationalist Congress Party (NCP) leader Praful Patel Deputy CM's post fill up the post after Nagpur Assembly session which will end around 22nd December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे