ग्रेटर नोएडा, 10 सितंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में 11 सितंबर (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि 11 सितंबर को आम नागरिकों को सुलभ एवं शीघ्रता के साथ न्याय दिलाने के उद्देश्य से जिला अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के वाद, दीवानी वाद, लघु आपराधिक वाद, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के वाद, विद्युत अधिनियम के वाद, पारिवारिक मामले, एनआई अधिनियम की धारा 138 के वाद, राजस्व वाद तथा प्री लिटिगेशन स्तर पर बीमा एवं बैंक ऋण आदि संबंधित व अन्य वादों का निस्तारण सुलह एवं समझौते के आधार पर किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।