नेशनल कांफ्रेंस ने कांग्रेस से रिश्ता तोड़ा, अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

By सुरेश डुग्गर | Published: June 4, 2019 06:22 PM2019-06-04T18:22:21+5:302019-06-04T18:22:21+5:30

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा नेशनल कांफ्रेंस के माथे पर फोड़ा है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने बातचीत में हार के कारण गिनाए।

National confrence breaks ally with congress ahead of vidhansabha election | नेशनल कांफ्रेंस ने कांग्रेस से रिश्ता तोड़ा, अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

नेशनल कांफ्रेंस ने कांग्रेस से रिश्ता तोड़ा, अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Highlightsनेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने जम्मू कश्मीर में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने जम्मू कश्मीर में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में तीन संसदीय सीटों पर जीत के बाद विधानसभा चुनावों मे बाजी मारने की उम्मीद से नेशनल कांफ्रेंस ने कांग्रेस से रिश्ता तोड़ दिया है।

दरअसल नेशनल कांफ्रेंस को लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह अकेले दम पर जीत सकती है, इसलिए उसने कांग्रेस से दूरी बनानी शुरू कर दी है।

दूसरी ओर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा नेशनल कांफ्रेंस के माथे पर फोड़ा है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने बातचीत में हार के कारण गिनाए।

उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने जम्मू क्षेत्र में प्रचार नहीं किया जिस कारण गठबंधन की सीटें घट गईं। नेशनल कांफ्रेंस घाटी की सभी तीनों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में जम्मू की दो और लद्दाख की एक सीट अपने नाम की।

नतीजतन अब नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने जम्मू कश्मीर में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। नेशनल कांफ्रेंस का कांग्रेस के साथ पहले गठबंधन था लेकिन मंगलवार को इसे तोड़ने का ऐलान हुआ।

इसी के साथ इन दोनों पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए। नेशनल कांफ्रेंस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार है।

दूसरी ओर कांग्रेस भी हमलावर दिखी। नेशनल कांफ्रेंस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि जम्मू में फारूक और उमर अब्दुल्ला ने चुनाव प्रचार नहीं किया जिससे गठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा।

कांग्रेस को इसका जवाब देते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता अनिल धर ने कहा कि कांग्रेस पहले अपनी हार की समीक्षा करे और सोचे कि कहां चूक रह गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मंथन करने के बाद सुधार की कार्रवाई पर ध्यान लगाना चाहिए.

धर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कितनी रैलियां की? कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए धर ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के कई नेताओं ने जम्मू में प्रचार किया।

उन्होंने कहा कि हार के लिए कांग्रेस खुद को जिम्मेदार ठहराए, न कि दूसरे को। धर ने स्पष्ट कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा और उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।

Web Title: National confrence breaks ally with congress ahead of vidhansabha election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे