चंडीगढ़, 30 अप्रैल। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान हरियाणा में कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए 15,787 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी है। यह सहयोग किसानों , ग्रामीण कारीगरों , ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण और खाद्यान्न की खरीद के लिए दी गई है।
इस मामले में अधिकारी ने बताया कि, राज्य के किसानों को फसल उत्पादन के लिए लघु और दीर्घावधि ऋण जरूरतों को पूरा करने को बैंकों को 7,975 करोड़ रुपये का पुनर्वित्त समर्थन उपलब्ध कराया गया।
इसके अलावा नाबार्ड ने ग्रामीण बुनियादी ढांचे मसलन सड़कों, पुलों, पेयजल और सिंचाई योजनाओं के लिए राज्य सरकाार को 508.27 करोड़ रुपये दिए गए।
राज्य सरकार की एजेंसियों को खाद्यान्न की खरीद के लिए नाबार्ड ने हाफेड और एचएसडब्ल्यूसी को 2017-18 में खरीफ और रबी विपणन सत्र में 3,900 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। साथ ही नाबार्ड ने आईएमटी रोहतक में मेगा फूड पार्क के लिए हाफेड को 55 करोड़ रुपये का मियादी ऋण भी दिया।