संभाजी भिडे के खिलाफ नासिक नगरनिगम जाएगा कोर्ट, विवादित नेता ने कहा था- मेरे बगीचे के आम खाने से हुए शुक्तिशाली बेटे

By भाषा | Published: July 14, 2018 05:43 PM2018-07-14T17:43:48+5:302018-07-14T17:43:48+5:30

नासिक में एक सभा को संबोधित करते हुए भिडे ने कहा था , ‘‘ आम शक्तिशाली और पोषक होते हैं। मेरे बगीचे से जिन महिलाओं ने आम खाए थे उन्होंने बेटों को जन्म दिया। ’’ 

nasik municipal corporation will go to court against sambhaji bhide on his remark that mangoe give son | संभाजी भिडे के खिलाफ नासिक नगरनिगम जाएगा कोर्ट, विवादित नेता ने कहा था- मेरे बगीचे के आम खाने से हुए शुक्तिशाली बेटे

संभाजी भिडे के खिलाफ नासिक नगरनिगम जाएगा कोर्ट, विवादित नेता ने कहा था- मेरे बगीचे के आम खाने से हुए शुक्तिशाली बेटे

नासिक , 14 जुलाई (भाषा) विवादास्पद हिंदुवादी नेता संभाजी भिडे को ‘‘ आम से बेटे ’’ होने की उनकी विवादित टिप्पणी के लिये कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और नासिक नगर निगम अब उनके खिलाफ अदालती कार्यवाही की तैयारी कर रहा है। एक अधिकारी ने आज कहा कि नासिक नगर निगम की एक सलाहकार समिति ने भिडे को गर्भधारण पूर्व और पूर्व - प्रसव नैदानिक तकनीक (लिंग चयन निषेध) अधिनियम (पीसीपीएनडीटी अधिनियम) का अपने बयान के जरिये उल्लंघन का दोषी पाया है। 

भिडे ने पिछले महीने दावा किया था कि उनके बगीचे से आम खाकर कई दंपतियों को बेटे की प्राप्ति हुई। 

नासिक में एक सभा को संबोधित करते हुए भिडे ने कहा था , ‘‘ आम शक्तिशाली और पोषक होते हैं। मेरे बगीचे से जिन महिलाओं ने आम खाए थे उन्होंने बेटों को जन्म दिया। ’’ 

संघ के पूर्व कार्यकर्ता के इस बयान की विभिन्न हलकों में आलोचना हुई थी और अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक , पुणे ने मामले में शिकायत मिलने के बाद एनएमसी से इस मामले की जांच को कहा था। 

एनएमसी के चिकित्सा अधीक्षक जे जेड कोठारी ने कहा कि इसके बाद एनएमसी के स्वास्थ्य विभाग के तहत काम करने वाली समिति ने मामले की जांच के बाद कल नगर आयुक्त को मामले में रिपोर्ट सौंपी। 

भिडे को समिति ने एक नोटिस भेजकर मामले में अपना पक्ष रखने को कहा था लेकिन वह समिति के समक्ष पेश नहीं हुए। 

कोठारी ने रिपोर्ट का हवाला देते हुऐ कहा कि भिडे को पीसीपीएनडीटी अधिनियम की धारा 22 के उल्लंघन का दोषी पाया गया । 

उन्होंने कहा कि सलाहकार समिति ने अधिनियम के तहत स्थानीय अदालत में भिडे के खिलाफ मामला दर्ज कराने का फैसला किया है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: nasik municipal corporation will go to court against sambhaji bhide on his remark that mangoe give son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे