नासिकः महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,338 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,56,899 हो गई।
इस बीच नासिक नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बापूसाहेब नागरगोजे और शहर कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ अवेश पलोड कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। आज दोनों अधिकारी कोविड परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए। दोनों नगर निगम अधिकारियों ने शनिवार को COVID वैक्सीन की दूसरी खुराक ली थी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि नासिक में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के चलते 15 और रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या 2,262 हो गई है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 1,36,315 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 2,224 लोग ठीक हुए हैं।
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 35,952 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में बीते चार दिन में संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा बृहस्पतिवार को संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई। राज्य में संक्रमण से उबरने के बाद 20,444 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक चुके लोगों की संख्या 22,83,037 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,62,685 है। मुंबई शहर में भी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 5,505 नए मामले सामने आए हैं।