नासिक शहर में 24 घंटे में दिसंबर महीने की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई

By भाषा | Published: December 3, 2021 11:32 AM2021-12-03T11:32:55+5:302021-12-03T11:32:55+5:30

Nashik city recorded the highest rainfall for the month of December in 24 hours | नासिक शहर में 24 घंटे में दिसंबर महीने की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई

नासिक शहर में 24 घंटे में दिसंबर महीने की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई

नासिक (महाराष्ट्र), तीन दिसंबर महाराष्ट्र के नासिक शहर में 24 घंटे में दिसंबर महीने की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, एक दिसंबर को शहर और जिले के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई, जो बुधवार तथा बृहस्पतिवार की दरमियानी रात भी जारी रही।

मौसम विज्ञान विभाग के सूत्रों ने बताया कि शहर में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से 24 घंटे में 63.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने दिसंबर महीने में 24 घंटे में हुई बारिश के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इससे पहले, 16 दिसंबर 1967 को 24 घंटे में 31 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

जिले में इस मौसम में अब तक 176 मिलीमीटर बारिश हुई है। शहर के अलावा इगतपुरी, त्र्यंबकेश्वर, डिंडोरी, पेठ, निफड़, सिन्नार, चंदवाड़, देवला, नंदगांव, येओला, बगलान, कलवां और सुरगना सहित जिले के अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nashik city recorded the highest rainfall for the month of December in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे