शपथ समारोह: इस बार दिल्ली से इन नेताओं को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह

By स्वाति सिंह | Published: May 30, 2019 02:57 PM2019-05-30T14:57:27+5:302019-05-30T14:57:27+5:30

शपथ समारोह से पहले पीएम मोदी बृहस्पतिवार की शाम साढे़ चार बजे प्रधानमंत्री आवास पर मंत्री पद की शपथ ग्रहण लेने के लिए चुने गए नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Narendra Modi oath-taking ceremony: manoj tiwari and dr harshwardhan from delhi may part of modi cabinet | शपथ समारोह: इस बार दिल्ली से इन नेताओं को मिल सकती है मोदी मंत्रिमंडल में जगह

मोदी मंत्रिमंडल में इस बार दिल्ली से मनोज तिवारी और डॉ हर्षवर्धन को भी शामिल किया जा सकता है।

Highlightsइस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है।भारत के अलावा बिम्सटेक में बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोबारा पीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले शाम 4 बजे पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास पर अपने नए मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। इस बार संभावना जताई जा रही है कि इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है।

मोदी मंत्रिमंडल में इस बार दिल्ली से मनोज तिवारी और डॉ हर्षवर्धन को भी शामिल किया जा सकता है। उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपनी निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस की शीला दीक्षित को करीब तीन लाख 66 हजार वोटों के अंतर से परास्त किया है। चांदनी चौक और नई दिल्ली सीटों पर बीजेपी के हर्षवर्धन 2,28,145 लाख वोटों के अंतर से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को हराया। 

शपथ समारोह में शामिल होंगे आठ हजार मेहमान

राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। साल 2014 में मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलाई थी।

इस बार शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने शामिल होने की पुष्टि पहले ही कर दी है।

थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत के अलावा बिम्सटेक में बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। इन नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।

मोदी नीत बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीतकर सत्ता में बहुमत के साथ वापसी की है।
 

Web Title: Narendra Modi oath-taking ceremony: manoj tiwari and dr harshwardhan from delhi may part of modi cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे