Narendra Modi Oath Taking Ceremony: कौन हैं सांसद हर्ष मल्होत्रा, जो मोदी 3.0 में बने हैं मंत्री

By धीरज मिश्रा | Updated: June 9, 2024 20:59 IST2024-06-09T20:59:39+5:302024-06-09T20:59:39+5:30

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

Narendra Modi Oath Taking Ceremony live updates east delhi mp harsh malhotra | Narendra Modi Oath Taking Ceremony: कौन हैं सांसद हर्ष मल्होत्रा, जो मोदी 3.0 में बने हैं मंत्री

Photo credit twitter

Highlightsमोदी 3.0 में सांसद हर्ष मल्होत्रा ने मंत्री पद की शपथ ली पूर्वी दिल्ली से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतकर आए हैं हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली से मेयर भी रह चुके हैं मल्होत्रा

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में इसे लेकर भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई है।

शाम 7:15 बजे यह समारोह शुरू हो जाएगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान दिल्ली पहुंच रहे हैं। मोदी भारतीय राजनीति में दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तीन बार लगातार पीएम पद की शपथ ली थी।

वहीं, मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें शपथ के लिए फोन पहुंचा है और वो पीएम आवास पर चाय पार्टी में भी शामिल होने पहुंचे हैं। खास बात यह है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी एक सांसद को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। दूसरे कार्यकाल में भी एक सांसद मंत्री बना था। इसी प्रकार दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा मंत्री पद की शपथ लेंगे।

कौन हैं सांसद हर्ष मल्होत्रा

पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से विजय हासिल की। उन्हें पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की जगह बीजेपी ने मैदान में उतारा था। हर्ष ने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को 93663 वोटों से हराया।

मल्होत्रा को कुल 664819 वोट मिले थे। सांसद बनने से पहले वह पूर्वी दिल्ली से मेयर भी रह चुके हैं। माना जाता है कि पूर्वी दिल्ली के इलाके में उनकी अच्छी पकड़ है। मेयर बनने से पहले वह 2012 में पार्षद का चुनाव भी जीत चुके हैं। दिल्ली बीजेपी में वह हर्ष मल्होत्रा काफी एक्टिव नेता में से एक हैं। हर्ष ने दिल्ली विश्वविद्यालय के संबद्ध हंस राज कॉलेज से अपनी बीएससी की पढ़ाई पूरी की। वह दिल्ली बीजेपी में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।

Web Title: Narendra Modi Oath Taking Ceremony live updates east delhi mp harsh malhotra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे