Narendra Modi Oath Taking Ceremony: कौन हैं सांसद हर्ष मल्होत्रा, जो मोदी 3.0 में बने हैं मंत्री
By धीरज मिश्रा | Updated: June 9, 2024 20:59 IST2024-06-09T20:59:39+5:302024-06-09T20:59:39+5:30
Narendra Modi Oath Taking Ceremony: देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

Photo credit twitter
Narendra Modi Oath Taking Ceremony: देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में इसे लेकर भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आदरणीय बड़े भाई श्रीमान हर्ष मल्होत्रा जी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं💐💐💐💐💐#harshmalhotra
— Sangita Chaudhary(मोदी का परिवार)🇮🇳 (@choudhary_722) June 9, 2024
Harsh Malhotra Babita Malhotra pic.twitter.com/vr4wfgJMrZ
शाम 7:15 बजे यह समारोह शुरू हो जाएगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान दिल्ली पहुंच रहे हैं। मोदी भारतीय राजनीति में दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तीन बार लगातार पीएम पद की शपथ ली थी।
Harsh Malhotra, a newly elected MP and expected minister in Modi 3.0, arrives at the Delhi BJP office to meet President Sachdeva after having tea with the PM. pic.twitter.com/UFhHLJU95W
— 𝗔𝗸𝗮𝘀𝗵 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 (@kaidensharmaa) June 9, 2024
वहीं, मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें शपथ के लिए फोन पहुंचा है और वो पीएम आवास पर चाय पार्टी में भी शामिल होने पहुंचे हैं। खास बात यह है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी एक सांसद को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। दूसरे कार्यकाल में भी एक सांसद मंत्री बना था। इसी प्रकार दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा मंत्री पद की शपथ लेंगे।
#WATCH | NDA leaders including Manohar Lal Khattar, Srbananda Sonowa, Ganjendra Singh Shekhawat, Rao Inderjit, Pralhad Joshi, Sukanta Majumdar, Harsh Malhotra, Shivraj Singh Chouhan, Bhagirath Choudhary, Ajay Tamta and others leave from 7, LKM, the residence of Prime… pic.twitter.com/Ur2My1zbA5
— ANI (@ANI) June 9, 2024
कौन हैं सांसद हर्ष मल्होत्रा
पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से विजय हासिल की। उन्हें पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की जगह बीजेपी ने मैदान में उतारा था। हर्ष ने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को 93663 वोटों से हराया।
मल्होत्रा को कुल 664819 वोट मिले थे। सांसद बनने से पहले वह पूर्वी दिल्ली से मेयर भी रह चुके हैं। माना जाता है कि पूर्वी दिल्ली के इलाके में उनकी अच्छी पकड़ है। मेयर बनने से पहले वह 2012 में पार्षद का चुनाव भी जीत चुके हैं। दिल्ली बीजेपी में वह हर्ष मल्होत्रा काफी एक्टिव नेता में से एक हैं। हर्ष ने दिल्ली विश्वविद्यालय के संबद्ध हंस राज कॉलेज से अपनी बीएससी की पढ़ाई पूरी की। वह दिल्ली बीजेपी में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।