PM Modi 3.0 Cabinet: मोदी 3.0 में अमित शाह ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कैसा रहा इनका राजनीतिक जीवन

By धीरज मिश्रा | Updated: June 9, 2024 20:08 IST2024-06-09T20:08:45+5:302024-06-09T20:08:45+5:30

PM Modi 3.0 Cabinet: देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई।

Narendra Modi Oath Taking Ceremony live updates Amit Shah sworn in as Union minister in Prime Minister Modi's 3-0 Cabinet | PM Modi 3.0 Cabinet: मोदी 3.0 में अमित शाह ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कैसा रहा इनका राजनीतिक जीवन

photo-ani

Highlightsमोदी सरकार 3.0 में मंत्री बने अमित शाह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री थे अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं अमित शाह

PM Modi 3.0 Cabinet: देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पीएम मोदी साल 1962 के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता बन गए।

इनसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने थे। मोदी के शपथ के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस कड़ी में पीएम के करीबी और लोकसभा चुनाव 2024 में भारी मतों से जीतकर आए अमित शाह ने मंत्री पद की शपथ ली। अमित शाह साल 2019 में मोदी सरकार 2.0 में केंद्रीय गृह मंत्री बने थे।

माना जा रहा है कि इस बार भी उनके पास गृह मंत्रालय की यह अहम जिम्मेदारी होगी। चलिए जानते हैं कैसा रहा है अमित शाह का राजनीति करियर 

अमित शाह का पूरा नाम अमित अनिलचंद्र शाह है। इनका जन्म 22 अक्टूबर 1964 को हुआ। वह एक गुजराती परिवार से आते हैं। अमित शाह ने मेहसाणा से अहमदाबाद से बॉयोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की। शुरुआती पढ़ाई मेहसाणा से की थी। पढ़ाई के बाद वह परिवार का बिजनेस संभालने लगे थे। हालांकि, बचपन से ही वह आरएसएस से जुड़ गए थे। पीएम मोदी से उनकी मुलाकात साल 1982 में हुई। दोनों आगे चलकर अच्छे और गहरे दोस्त बने।

1983 से उन्होंने एबीवीपी के लिए काम करना शुरू किया। शाह ने बीजेपी 1986 में ज्वाइन की। वह 1987 में बीजेपी के युवा मोर्चा के सदस्य बने। 1997 में वह सरखेज से हुए उपचुनाव में उतरे और जीतें, यहां से वह विधायक बने। साल 1988 में भी जीतें। यह सिलसिला अगले 15 साल तक जारी रहा। अमित शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी साल 2009 में बने। 2013 में वह नरनपुरा से विधायक चुने गए।

साल 2003 से लेकर 2010 तक वह प्रदेश के गृह मंत्री रहे। अमित शाह ने 40 से ज्यादा छोटे बड़े चुनाव लड़े, किसी में भी उन्हें हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। 2014 लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी प्रभारी रहे, जिसमें उन्‍होंने पार्टी को शानदार सफलता दिलवाई। 9 जुलाई 2014 को बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए। इनके बाद जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।

Web Title: Narendra Modi Oath Taking Ceremony live updates Amit Shah sworn in as Union minister in Prime Minister Modi's 3-0 Cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे