Narendra Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का पहुंचना शुरू, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, विक्रांत मैसी समेत पहुंची ये हस्तियां
By अंजली चौहान | Updated: June 9, 2024 19:00 IST2024-06-09T18:56:39+5:302024-06-09T19:00:08+5:30
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज शपथ लेने वाले हैं।

Narendra Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का पहुंचना शुरू, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, विक्रांत मैसी समेत पहुंची ये हस्तियां
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में किया गया है जहां देश-विदेश के मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के शपथ लेने के बाद उनकी कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी आज संपन्न होगा। इस बीच, सात बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम के लिए मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है। कई राजनेताओं के साथ बॉलीवुड हस्तियां भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित की गई है।
राष्ट्रपति भवन से आई तस्वीरों और वीडियो में देखा गया कि अभिनेता अक्षय कुमार कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं। उन्होंने समारोह में पहुंचे ही वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया। अक्षय कुमार ने प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल और भाजपा सांसद-निर्वाचित धर्मेंद्र प्रधान से हाथ मिलाया और उनसे मुलाकात की जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा, शाहरुख खान भी कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं जिन्होंने ब्लैक कलर के कोट के साथ अपना लुक पूरा किया।
#WATCH | Actor Vikrant Massey and film-maker Rajkumar Hirani attend the oath ceremony of PM-designate Narendra Modi at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/ajGNWLBjSy
— ANI (@ANI) June 9, 2024
गौरतलब है कि अभिनेता विक्रांत मैसी और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल हुए। इसी तरह से अन्य सेलेब्स का भी कार्यक्रम में पहुंचना जारी है। इस बार कई बॉलीवुड के नई चेहरों को मौका मिला जिन्होंने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कराई जिसमें कंगना रनौत, अरुण गोविल शामिल हैं। ये सभी फिल्मी कलाकार भी राष्ट्रपति भवन पहुंच रहे हैं।
#WATCH | Actor Akshay Kumar, Navneet Kumar Sehgal, Chairman of Prasar Bharati and BJP MP-elect Dharmendra Pradhan at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/Mn4Y4Dwqsm
— ANI (@ANI) June 9, 2024
मालूम हो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे। मोदी द्वारा अपने संभावित मंत्रिपरिषद के साथ की गई बैठक के दृश्य को देखते हुए, 65 से अधिक मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। कल प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद नए मंत्रिमंडल पर निर्णय लिए गए। मोदी सरकार के नए कैबिनेट में, गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय संभालने वाले अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर के अलावा पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी जैसे अन्य वरिष्ठ सदस्य नई सरकार का हिस्सा होंगे।
समारोह में भाग लेने वाले विश्व के कई नेता भी सम्मिलित हैं जिनमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल हैं।