NDA Parliamentary Party meeting: एतवार क्यों... आज की कर लीजिए न मोदी जी, देखें क्या बोले नीतीश कुमार

By धीरज मिश्रा | Updated: June 7, 2024 13:51 IST2024-06-07T13:41:12+5:302024-06-07T13:51:21+5:30

Narendra Modi 3rd Time Prime Minister: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने भाषण में कुछ ऐसा बोल दिया कि मोदी सहित अन्य दलों के नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Narendra Modi NDA Leader of the Lok Sabha Nitish kumar | NDA Parliamentary Party meeting: एतवार क्यों... आज की कर लीजिए न मोदी जी, देखें क्या बोले नीतीश कुमार

Photo credit twitter

Highlightsनीतीश ने कहा, जेडीयू संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती हैनीतीश ने कहा, हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगेनीतीश ने कहा, बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे

Narendra Modi 3rd Time Prime Minister: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने भाषण में कुछ ऐसा बोल दिया कि मोदी सहित अन्य दलों के नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एतवार क्यों, हम तो चाहते हैं कि आज ही कर लीजिए मोदी जी। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज आपके नाम का प्रस्ताव पर सभी ने समर्थन दिया है, पहले जानकारी मिली कि शनिवार को पीएम पद की शपथ लेंगे।

लेकिन, एतवार को अब शपथ ग्रहण होगा। चलिए कोई बात नहीं, आप एतवार को पीएम पद की शपथ लेंगे, हम आपके साथ हैं। कल भी थे आज भी हैं और कल भी रहेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी जेडीयू भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं।

नीतीश ने कहा कि मोदी ने पूरे देश की सेवा की, पूरा भरोसा है कि जो भी बचा है वो इस बार पूरा कर देंगे। हम पूरे दिन इनके साथ देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे। यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके के साथ मिलकर काम करेंगे। हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे।

नीतीश कुमार ने मजाक की मजाक में कहा कि इस बार कुछ लोग कुछ सीट जीतकर आए हैं, लेकिन हम भरोसा दिलाते हैं कि अगली बार यह सबके सब हारेंगे। बताते चले कि मंगलवार को भारत के चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, भाजपा ने 240 सीटें जीती हैं और अपने सहयोगियों के साथ, यह 293 सीटों पर है।

चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने अपने-अपने राज्यों में  16 और 12 सीटें जीतकर एनडीए को समर्थन दिया है। नई संसद में भारतीय ब्लॉक के 234 सांसद हैं, जबकि कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं।

Web Title: Narendra Modi NDA Leader of the Lok Sabha Nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे