नरेंद्र मोदी की "मन की बात" बना 2017 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया ट्विटर हैशटैग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 28, 2017 01:06 PM2017-12-28T13:06:36+5:302017-12-28T14:55:16+5:30

जीएसटी, ट्रिपल-तलाक और मुंबईरेन्स भी साल के लोकप्रिय ट्विटर टैग में शामिल रहे।

narendra modi man ki baat become most used twitter hashtag in 2017 | नरेंद्र मोदी की "मन की बात" बना 2017 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया ट्विटर हैशटैग

नरेंद्र मोदी की "मन की बात" बना 2017 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया ट्विटर हैशटैग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' 2017 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला हैशटैग रहा। ट्विटर ने बताया कि 'मन की बात' के बाद जल्लीकट्टू और जीएसटी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग रहे। 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर सर्वाधिक ट्वीट किए गए। इसमें सचिन तेंदुलकर का ट्वीट भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी इतवार को "मन की बात" में जनता को संबोधित करते हैं।

'मन की बात' मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं। ट्विटर ने बताया, "मुंबईरेन्स और ट्रिपल-तलाक भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग में शामिल हैं।"

साल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य हैशटैग डिमॉनेटाइजेशन, स्वच्छ भारत, उत्तरप्रदेश, गुजरात इलेक्शन और आधार रहे। नरेंद्र मोदी मई 2017 में भारत के 15लें प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने सितंबर 2014 में "मन की बात" रेडियो कार्यक्रम शुरू किया। संयोग की ही बात है कि इस साल ही "मन की बात" साल का सबसे ज्यादा पापुलर हैशटैग बना और इस साल का आखिरी दिन इतवार है यानी पीएम मोदी के "मन की बात" का दिन।

Web Title: narendra modi man ki baat become most used twitter hashtag in 2017

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे