वाराणसी: मतदाताओं को धन्यवाद देने 28 मई को काशी जाएंगे मोदी, 30 को प्रधानमंत्री पद की ले सकते हैं शपथ

By पल्लवी कुमारी | Published: May 24, 2019 10:53 PM2019-05-24T22:53:21+5:302019-05-24T22:53:21+5:30

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों पर हुये मतदान के बाद लगभग दो दिन तक चली मतगणना के शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिये। चुनाव परिणाम के आधार पर सत्तारूढ़ भाजपा ने 303 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है।

Narendra Modi likely to visit Varanasi on May 28 after huge majority in lok sabha election result | वाराणसी: मतदाताओं को धन्यवाद देने 28 मई को काशी जाएंगे मोदी, 30 को प्रधानमंत्री पद की ले सकते हैं शपथ

नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsलोकसभा चुनाव नतीजे 2019: भाजपा को मिली 303 सीटें, NDA को 353लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर सिमट कर रह गई है। नरेन्द्र मोदी मतदाताओं का आभार व्‍यक्‍त करने के लिए 28 मई को वाराणसी जाएंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश कर दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद खबर आ रही है कि नरेन्द्र मोदी 28 मई का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी मतदाताओं का आभार व्‍यक्‍त करने के लिए जाएंगे।

29 तारीख को अहमदाबाद जा सकते हैं और 30 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। 

24 मई की शाम राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री से नयी सरकार बनने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया है। राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव में मतदान वाली सभी 542 सीटों के परिणाम घोषित, भाजपा को मिली 303 सीटें, NDA को 353

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों पर हुये मतदान के बाद लगभग दो दिन तक चली मतगणना के शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिये। चुनाव परिणाम के आधार पर सत्तारूढ़ भाजपा ने 303 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। उल्लेखनीय है लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर सात चरण में मतदान हुआ था। वहीं कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर सिमट कर रह गई है। 

Web Title: Narendra Modi likely to visit Varanasi on May 28 after huge majority in lok sabha election result