पीएम मोदी ने चुनावी साल में किसानों को 'तोहफा' देकर कहा- 'राजनीति के लिए कर्ज माफी जैसा पाप हम नहीं करते'

By विनीत कुमार | Published: February 24, 2019 12:56 PM2019-02-24T12:56:58+5:302019-02-24T13:13:31+5:30

पीएम मोदी ने योजना के पहले दिन देश के करीब 1.1 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि वितरित की।

narendra modi launches pradhan mantri kisan samman nidhi scheme in gorakhpur | पीएम मोदी ने चुनावी साल में किसानों को 'तोहफा' देकर कहा- 'राजनीति के लिए कर्ज माफी जैसा पाप हम नहीं करते'

पीएम मोदी ने चुनावी साल में किसानों को 'तोहफा' देकर कहा- 'राजनीति के लिए कर्ज माफी जैसा पाप हम नहीं करते'

Highlightsपीएम मोदी ने गोरखपुर से लॉन्च किया 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना'विपक्ष पर पीएम का हमला, कहा- 'केवल चुनावी लाभ के लिए कर्ज माफी जैसे पाप हम नहीं करते'

चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)' की शुरुआत रविवार को गोरखपुर में एक कार्यक्रम में कर दी। इस योजना के तहत सरकार 2019-20 के अंतरिम बजट में 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपये सहायता राशि देगी। 

पीएम ने योजना के पहले दिन देश के करीब 1.1 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि वितरित की। पीएम-किसान योजना के तहत देश के 12 करोड़ छोटे और मझोले किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया गया है। यह राशि 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य जमीन वाले किसानों को तीन किश्तों में भेजी जानी है। 

इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौदूज रहे। इस योजना को लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसानों के लिए आजादी के बाद यह सबसे बड़ी योजना है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें यह बड़ा काम करने का सौभाग्य मिला है और देश के लिए ये ऐतिहासिक दिन है। 

पीएम मे कहा, 'जिन किसानों का आज पहली किस्त नहीं मिली है, उन्हें भी आने वाले हफ्तों में पहली किस्त की राशि मिल जायेगी। राज्य सरकार को इस योजना का लाभ उठाने के लिए बस किसानों की लिस्ट केंद्र सरकार को भेजनी है।'

विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला

पीएम मोदी ने इस मौके पर उन राज्यों की सरकारों को लेकर भी तंज कसा जहां बीजेपी का शासन नहीं है। पीएम ने कहा, 'मैं उन राज्य सरकारों को चेतावनी देता हूं जो पीएम किसान योजना के साथ राजनीति करना चाहते हैं। अगर आप इसमें शामिल होंगे तो किसानों का अभिशाप आपको बर्बाद कर देगा। मैं किसानों से कहना चाहता हूं वे किसी के बहकावे में न आये। इस योजना के बारे में जब बताई गई तब 'महामिलावटी' लोगों के मुंह संसद में उतरे हुए थे।'

पीएम ने साथ ही विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें 10 साल में एक बार किसान याद आते हैं। मोदी ने कहा, 'हमारे लिए कर्ज माफ करना ज्यादा आसान था। हम भी इसे कर सकते थे और राजनीति तथा चुनावी लाभ के लिए ऐसी रेवड़ी बांट सकते थे लेकिन मोदी ऐसा पाप नहीं कर सकता।'

Web Title: narendra modi launches pradhan mantri kisan samman nidhi scheme in gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे