पीएम नरेंद्र मोदी से केंद्रीय श्रम संघों की मांग- जरूरतमंद परिवारों को 7500 रुपये की सरकारी मदद दे सरकार

By भाषा | Published: May 6, 2020 05:34 AM2020-05-06T05:34:50+5:302020-05-06T05:34:50+5:30

ज्ञापन में प्रधामंत्री से कहा गया है, ''इस समय श्रमजीवी लोगों को अपने जीवन-यापन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नकद सहायता बहुत जरूरी हो गयी है। ...हम प्रत्येक जरूरतमंद परिवार (आयकर भुगतान के दायरे में न आने वाले परिवारों) को तीन माह तक करीब 7500 रुपये की सरकारी मदद की मांग करते हैं।''

Narendra Modi Govt should give assistance of Rs 7500 to needy families: central labor unions demand | पीएम नरेंद्र मोदी से केंद्रीय श्रम संघों की मांग- जरूरतमंद परिवारों को 7500 रुपये की सरकारी मदद दे सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय श्रम संघों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस समय कोरोना वायरस महामारी के चलते पााबंदी के इस दौर में जरूतमंद मजदूर-परिवारों को तीन माह तक 7500 रुपये की नकद सरकारी मदद दिए जाने की अपील की है।इन संगठनों ने आवागमन पर लागू प्रतिबंध में फंसे श्रमिकों को मुफ्त यात्रा की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है।

केंद्रीय श्रम संघों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस समय कोरोना वायरस महामारी के चलते पााबंदी के इस दौर में जरूतमंद मजदूर-परिवारों को तीन माह तक 7500 रुपये की नकद सरकारी मदद दिए जाने की अपील की है।

इन संगठनों ने आवागमन पर लागू प्रतिबंध में फंसे श्रमिकों को मुफ्त यात्रा की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है। श्रमिक संगठनों ने इन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त ज्ञापन भेजा है। इस पर दस यूनियनों के हस्ताक्षर हैं।

सरकार ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के उपाय के तौर पर देश भर में लोगों को अपने घरो में रहने का निर्देश दिया है तथा सामान्य यातायात तथा व्यावसायिक कायों पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी 25 मार्च से लागू है।

ज्ञापन में प्रधामंत्री से कहा गया है, ''इस समय श्रमजीवी लोगों को अपने जीवन-यापन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नकद सहायता बहुत जरूरी हो गयी है। ...हम प्रत्येक जरूरतमंद परिवार (आयकर भुगतान के दायरे में न आने वाले परिवारों) को तीन माह तक करीब 7500 रुपये की सरकारी मदद की मांग करते हैं।''

पत्र में जगह जगह फंसे परदेसी मजदूरों को रेलगाड़ी या सार्वजनिक परिवन प्रणाली से अपने गांव-घर वास जाने की मुफ्त सुविधा किए जाने की भी मांग की गयी है। पत्र पर इंटक, एटक, एचएमएस,सीटू, एआईयूटीयूसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, टीयूसीसी और यूटीयूसी के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं।

Web Title: Narendra Modi Govt should give assistance of Rs 7500 to needy families: central labor unions demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे