लाइव न्यूज़ :

अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार ने बड़े ही गोपनीय ढंग से रची थी योजना, पर्दे के पीछे इन नेताओं की थीं बड़ी भूमिका

By भाषा | Updated: August 6, 2019 20:05 IST

सोची समझी रणनीति के तहत आरटीआई संशोधन और तीन तलाक विधेयक को कुछ दिन पहले लाया गया और सरकार ने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के ऊपरी सदन में बहुमत नहीं होने के बावजूद इन विधेयकों को सफलातपूर्वक पारित करा लिया।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाये जाने संबंधी कदम की पटकथा केन्द्र सरकार ने बहुत ही गोपनीय ढंग से रची थी और पर्दे के पीछे इसमें संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी समेत कुछ केन्द्रीय मंत्रियों की अहम भूमिका रही। गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में इस पटकथा के अनुसार ही राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को हटाने के काम को मूर्तरूप दिया गया।

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाये जाने संबंधी कदम की पटकथा केन्द्र सरकार ने बहुत ही गोपनीय ढंग से रची थी और पर्दे के पीछे इसमें संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी समेत कुछ केन्द्रीय मंत्रियों की अहम भूमिका रही। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में इस पटकथा के अनुसार ही राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को हटाने के काम को मूर्तरूप दिया गया।सूत्रों ने बताया कि सोची समझी रणनीति के तहत आरटीआई संशोधन और तीन तलाक विधेयक को कुछ दिन पहले लाया गया और सरकार ने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के ऊपरी सदन में बहुमत नहीं होने के बावजूद इन विधेयकों को सफलातपूर्वक पारित करा लिया।उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले इस विधेयक के कुछ प्रावधानों को वापस लेने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने वाले ‘जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019’ को पेश करने वाले शाह के नेतृत्व में यह सब हुआ था। इस अनुच्छेद को लेकर बनाई गई गोपनीय पटकथा के अनुसार कई क्षत्रपों को इस फैसले के साथ लाने के लिए फोन किये गये।इन क्षत्रपों में वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी, बीजद प्रमुख एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ-साथ टीआरएस के संस्थापक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव शामिल हैं।सूत्रों ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती से उनकी पार्टी के नेता सतीश चन्द्र मिश्रा के जरिये संपर्क साधा गया। संसदीय कार्य मंत्री जोशी के अलावा ऊपरी सदन में संसदीय प्रबंधन में केन्द्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और धर्मेन्द्र प्रधान ने भी अहम भूमिका निभाई। इसके बाद हाल में तेदेपा से भाजपा में शामिल हुए सी एम रमेश ने भी इसमें मदद की। सदन के नेताओं से बात करने और प्रस्ताव के समर्थन में संख्या सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी इन नेताओं के पास थी और विधेयक की प्रति इन चार नेताओं के बीच वितरित की गई।सूत्रों ने बताया कि इस कदम को लेकर योजना इतनी विस्तृत और गोपनीय ढंग से बनाई गई थी कि इन चारों नेताओं को वाईएसआर कांग्रेस, बसपा, बीजद या टीआरएस समेत प्रत्येक पार्टी के एक-एक सांसद से बात करने का काम सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि इस कार्य में शामिल केवल तीन से चार मंत्रियों को इस बात की जानकारी थी कि जम्मू कश्मीर से संबंधित कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद है।सूत्रों ने बताया कि जहां तक इस कानून के प्रारूप को बनाने का सवाल था तो उसमें केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह ही शामिल थे। आरटीआई और तीन तलाक विधेयकों के आसानी से पारित होने के बाद सरकार को पूरी तरह से विश्वास था कि वह जम्मू कश्मीर से संबंधित बड़े फैसलों को लागू करने में सफल हो जायेगी। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव के लिए, 125 मत इसके पक्ष में जबकि 61 मत इसके विरोध में पड़े। 

टॅग्स :धारा ३७०नरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए टॉप LeT कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साज़िशकर्ता बताया

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारतजॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर पीएम मोदी, देखिए शेयडूल

भारतपटनाः महावीर मंदिर पहुंच दर्शन, पिता नवीन सिन्हा को श्रद्धांजलि, आज दिल्ली पहुंच रहे भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की