लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार ने अतिरिक्त हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात का लिया निर्णय, कहा-भारत के लिये है 'बफर स्टॉक'

By भाषा | Updated: April 10, 2020 21:11 IST

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत के पास हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की 3.28 करोड़ टैबलेट का स्टॉक है जो आने वाले सप्ताह में देश के लिये 1 करोड़ टैबलेट की अनुमानित जरूरत से तीन गुना अधिक है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने कुछ ही दिन पहले पैरासीटामोल और मलेरिया के उपचार के लिए उपयोग में आने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर लगाये।भारत ने 25 मार्च को हाइड्राक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था जब कुछ वर्गो से यह बात सामने आई थी कि कोविड-19 के खिलाफ इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आराम के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा का इस्तेमाल किया जाता है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा  के निर्यात संबंधी चिंताओं को दूर करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत को कई देशों से दवा के लिये आग्रह प्राप्त हुए हैं और देश के लिये पर्याप्त बफर स्टॉक बनाये रखते हुए अतिरिक्त दवा के निर्यात का निर्णय किया गया है । हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन को कोरोना वायरस के उपचार के लिए संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं कोविड-19 के संयोजक सचिव दामू ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की वैश्विक स्तर पर काफी मांग है और पहली सूची के देशों को दवा के निर्यात को मंजूरी दी गई है जिनके संबंध में आग्रह आया था । रवि ने कहा, ‘‘ कई देशों ने इस दवा के लिए आग्रह किया था।

घरेलू स्टाक की उपलब्धता और अपनी जरूरत के लिये पर्याप्त बफर स्टॉक को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने निर्यात के उद्देश्य से कुछ अतिरिक्त दवा के निर्यात का निर्णय किया है । देशों की सूची में पहले बैच को मंजूरी दी गई है और उत्पाद भेजना शुरू हुआ है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि घरेलू जरूरत सरकार की प्राथमिकता होगी। ’’

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत के पास हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की 3.28 करोड़ टैबलेट का स्टॉक है जो आने वाले सप्ताह में देश के लिये 1 करोड़ टैबलेट की अनुमानित जरूरत से तीन गुना अधिक है । इसके अलावा भविष्य की जरूरतों के लिये अतिरिक्त 2 से 3 करोड़ टैबलेट की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहा, ‘‘ अनुमानित जरूरत के आधार पर हमें आने वाले सप्ताह में 1 करोड़ टैबलेट की जरूरत है । जबकि आज हमारे पास 3.28 करोड़ टैबलेट है । इसलिये हमारे पर घरेलू जरूरत से तीन गुना अधिक दवा आपूर्ति के लिये है। ’’

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ घरेलू जरूरत और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का उत्पादन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया गया है और यह आज के लिये नहीं बल्कि आने वाले दिनों के लिये भी है । दो करोड़ टैबलेट राज्यों को भेजी गयी है ताकि निजी क्षेत्र में इनकी उपलब्धता रहे । ’’ उन्होंने कहा कि देश में दवा की कोई कमी नहीं है । आईसीएमआर ने स्वास्थ्य कर्मियों आदि के लिये इस दवा का उपयोग रोकथाम के उपायों के तहत करने का सुझाव दिया है।

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के साथ एजिथ्रोमाइसिन के युग्म का कोविड-19 से गंभीर रूप से पीड़ितों पर करने की सिफारिश की है जिन्हें आईसीयू प्रबंधन की जरूरत है। भारत ने कुछ ही दिन पहले पैरासीटामोल और मलेरिया के उपचार के लिए उपयोग में आने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर लगाये गए प्रतिबंध में आंशिक छूट देने का निर्णय किया था जिससे इस दवा के, अमेरिका सहित कुछ देशों को निर्यात का मार्ग प्रशस्त हो गया था।

भारत ने 25 मार्च को हाइड्राक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था जब कुछ वर्गो से यह बात सामने आई थी कि कोविड-19 के खिलाफ इस दवा का उपयोग किया जा सकता है । भारत इस दवा का बड़ा उत्पादक देश है। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाइंडियाहाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत