नरेंद्र मोदी बने संसदीय दल के नेता, आडवाणी-जोशी के छुए पैर, शाह ने कहा- 20 साल में मोदी जी ने नहीं ली एक भी छुट्टी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 25, 2019 05:55 PM2019-05-25T17:55:32+5:302019-05-25T19:27:49+5:30

संसद के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कल (26 मई) को नई सरकार आकार लेगी। संसदीय दल के नेता के साथ-साथ राजग के तमाम घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को राजग संसदीय दल का भी नेता चुना।

Narendra Modi Becomes parliamentary party leader, Central Hall echoed by slogan of 'Modi-Modi' | नरेंद्र मोदी बने संसदीय दल के नेता, आडवाणी-जोशी के छुए पैर, शाह ने कहा- 20 साल में मोदी जी ने नहीं ली एक भी छुट्टी

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने वयोवृद्ध वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। (फोटो- एएनआई)

Highlightsनरेंद्र मोदी को सर्वसम्मत से बीजेपी और एनडीए का संसदीय दल का नेता चुना गया।नरेंद्र मोदी ने वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

राजधानी दिल्ली स्थित संसद के सेंट्रल हॉल में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चुने हुए लोकसभा उम्मीदवारों ने शनिवार (25 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना। इस दौरान सेंट्रल हॉल मोदी-मोदी के नारों और करतल ध्वनि से गूंज उठा। संसद के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कल (26 मई) को नई सरकार आकार लेगी। 

संसदीय दल के नेता के साथ-साथ राजग के तमाम घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को राजग संसदीय दल का भी नेता चुना।


संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने वयोवृद्ध वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं ने मोदी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनको बधाई दी। 



अमित शाह ने एनडीए के 353 विजयी उम्मीदवारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

50 प्रतिशत की लड़ाई

अमित शाह ने एक बार फिर 50 प्रतिशत के अपने विजयी फॉर्मूले की बात की। 

उन्होंने कहा कि पार्टी ने 17 से ज्यादा राज्यों में 50 फीसदी वोटशेयर हासिल किया जो जीत की वजह बना।

अमित शाह ने कहा, ''ये प्रचंड जनादेश जो हमें मिला है वो ऐतिहासिक जनादेश है। भाजपा के 303 सांसद चुनकर आना और एनडीए के 353 सांसद चुनकर आना जनता का अपार समर्थन है। चुनाव अभियान के समय कई सवाल उठाए जाते थे, लेकिन हमारे सभी साथियों को विश्वास था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ेंगे और एनडीए को मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा।

जिस प्रकार से मोदी जी ने पांच साल शासन चलाया उसको देश की जनता ने स्वीकारा है। वो बताता है कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी एक्सपेरिमेंट को मन से फिर एक बार स्वीकारा है।

जनता के मन में एक टीस थी कि आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं होती। मोदी जी के आने के बाद जनता को विश्वास हुआ कि अब एक नेता ऐसा आया है जो आतंकवादियों के घर में घुसकर कार्रवाई कर सकता है।

60 के दशक के बाद इस देश के लोकतंत्र को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण इन तीन नासूरों ने डसा हुआ था। हर जनादेश कहीं न कहीं परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से ग्रसित था। 2019 के जनादेश ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को राजनीति से बाहर निकाल दिया है।

कश्मीर से कन्याकुमारी और कामाख्या से कच्छ तक जनता ने मोदी जी के समर्थन में मतदान किया है। चुनाव प्रक्रिया के समय देश में हर जगह मोदी जी की सुनामी दिखाई देती थी, इस सुनामी ने विपक्षी पार्टियों को ध्वस्त कर दिया है।''

शाह ने यह भी कहा कि मोदी जी ने 20 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली और 24 में से 18 घंटे काम करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैं ह्रदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा ने संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से मुझे चुना और एनडीए के सभी दलों ने इसका समर्थन किया और इसके लिए मैं आभारी हूं। सेंट्रल हॉल की आज ये घटना असामान्य घटना है. हम आज नए भारत के हमारे संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए एक नई यात्रा को यहां से आगे बढ़ाने वाले हैं।''

Web Title: Narendra Modi Becomes parliamentary party leader, Central Hall echoed by slogan of 'Modi-Modi'