Amit Shah Reply Arvind Kejriwal: '75 साल का रिटायरमेंट नरेंद्र मोदी के लिए नहीं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह
By धीरज मिश्रा | Updated: May 11, 2024 17:12 IST2024-05-11T17:10:24+5:302024-05-11T17:12:20+5:30
Amit Shah Reply Arvind Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को करारा जवाब दिया।

Photo credit twitter
Amit Shah Reply Arvind Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को करारा जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो रहे हैं तो उन्हें और उनकी पार्टी को आनंदित होने की जरूरत नहीं है। शाह ने कहा कि तीसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे। शाह ने कहा कि 75 साल का रिटायरमेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नहीं है।
पीएम @narendramodi न केवल अपना 2024-29 कार्यकाल पूरा करेंगे बल्कि उसके बाद भी हमारे नेता वही रहेंगे - गृहमंत्री अमित शाह ।#NarendraModipic.twitter.com/1c6YX70ON6
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May 11, 2024
दरअसल, अमित शाह एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि आप देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पर अमित शाह ने यह प्रतिक्रिया दी। शाह ने कहा कि बीजेपी के संविधान में ये नहीं लिखा है कि मोदीजी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। शाह ने कहा कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और कार्यकाल पूरा करेंगे।
अमित शाह जी का मुंहतोड़ जवाब 🔥
— Ajay Sehrawat (मोदी का परिवार) (@IamAjaySehrawat) May 11, 2024
विपक्षियों को कह दो खुश होने की जरूरत नही है अगले 10 साल तक तो मोदी जी ही है। pic.twitter.com/muaQmZPT9w
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल और पूरा इंडी गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है। अब मोदी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में मोदी देश को नये शिखर पर ले जाएंगे।
मैं BJP से पूछता हूँ कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा?
— Adil Ahmad Khan (@AdilKhanAAP) May 11, 2024
मोदी ने खुद Rule बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद BJP नेता रिटायर हो जायेंगे।
मोदी अगले साल 17 Sep. को 75 के हो रहे हैं।मैं पूछना चाहता हूँ क्या ये अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं?
CM @ArvindKejriwalpic.twitter.com/p9pEYxGHi5
क्या कहा केजरीवाल ने
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को आदमी पार्टी कार्यालाय से अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2014 में पीएम मोदी ने एक नियम बनाया कि अगर कोई नेता 75 साल का होता है तो वह रिटायर हो जाएगा। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी आदि जैसे दिग्गज नेता इस नियम का पालन करते हुए पार्टी से रिटायर हो गए।