Amit Shah Reply Arvind Kejriwal: '75 साल का रिटायरमेंट नरेंद्र मोदी के लिए नहीं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

By धीरज मिश्रा | Updated: May 11, 2024 17:12 IST2024-05-11T17:10:24+5:302024-05-11T17:12:20+5:30

Amit Shah Reply Arvind Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को करारा जवाब दिया।

Narendra Modi 75 birthday Amit Shah Reply Arvind Kejriwal prime minister pm Modi | Amit Shah Reply Arvind Kejriwal: '75 साल का रिटायरमेंट नरेंद्र मोदी के लिए नहीं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

Photo credit twitter

Highlightsअमित शाह ने कहा, मोदी 75 साल के हो रहे हैं तो आप एंड पार्टी को खुश होने की जरूरत नहींशाह ने कहा कि तीसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगेअरविंद केजरीवाल ने कहा, अमित शाह होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री

Amit Shah Reply Arvind Kejriwal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को करारा जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो रहे हैं तो उन्हें और उनकी पार्टी को आनंदित होने की जरूरत नहीं है। शाह ने कहा कि तीसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे। शाह ने कहा कि 75 साल का रिटायरमेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नहीं है।

दरअसल, अमित शाह एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि आप देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पर अमित शाह ने यह प्रतिक्रिया दी। शाह ने कहा कि बीजेपी के संविधान में ये नहीं लिखा है कि मोदीजी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। शाह ने कहा कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और कार्यकाल पूरा करेंगे।

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल और पूरा इंडी गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है। अब मोदी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में मोदी देश को नये शिखर पर ले जाएंगे।

क्या कहा केजरीवाल ने

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को आदमी पार्टी कार्यालाय से अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2014 में पीएम मोदी ने एक नियम बनाया कि अगर कोई नेता 75 साल का होता है तो वह रिटायर हो जाएगा। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी आदि जैसे दिग्गज नेता इस नियम का पालन करते हुए पार्टी से रिटायर हो गए।

Web Title: Narendra Modi 75 birthday Amit Shah Reply Arvind Kejriwal prime minister pm Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे