नारायण सेवा संस्थान ने जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क भोजन देने की मुहिम शुरू की
By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:29 IST2021-05-24T20:29:04+5:302021-05-24T20:29:04+5:30

नारायण सेवा संस्थान ने जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क भोजन देने की मुहिम शुरू की
जयपुर, 24 मई उदयपुर की स्वयं सेवी संस्थान नारायण सेवा संस्थान ने जयपुर के जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क भोजन वितरित करने के लिये ‘साथी हाथ बढ़ाना’ मुहिम शुरू की है।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जयपुर की शाखा के जरिये संस्थान की ओर से शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों को घर-घर जाकर भोजन वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इस मुहिम के तहत घर में पृथक-वास में रह रहे कोरोना संक्रमितों को ‘शुद्ध सात्विक भोजन’ उपलब्ध करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कोई भी कोरोना संक्रमित सुबह सात बजे से नौ बजे तक और मध्यान्ह एक बजे से तीन बजे तक अपना भोजन बुक करवा सकता है। इसके लिये फोन नंबर 9349499999 पर संपर्क कर सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।