नरसिम्हा राव की बेटी ने तेलंगाना विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
By भाषा | Updated: February 23, 2021 01:02 IST2021-02-23T01:02:17+5:302021-02-23T01:02:17+5:30

नरसिम्हा राव की बेटी ने तेलंगाना विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
हैदराबाद, 22 फरवरी पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी एस. वानी देवी ने टीआरएस की उम्मीदवार के तौर पर तेलंगाना विधान परिषद के लिए हैदराबाद-रंगा रेड्डे- महबूबनगर स्नातक सीट से सोमवार को अपना नामांकन दायर किया।
टीआरएस सूत्रों ने बताया कि जब वह रिटर्निंग अधिकारी के यहां नामांकन दायर करने गईं उस समय टीआरएस संसदीय दल के नेता के केशव राव और अन्य नेता तब उनके साथ थे ।
निवर्तमान एमएलसी और भाजपा उम्मीदवार एन. रामचंदर राव ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
तेलंगना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को वानी की उम्मीदवारी का ऐलान किया था। वह एक कलाकार और शिक्षाविद हैं। इस सीट पर चुनाव 14 मार्च को होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।