"नेता जी ने लोकसभा में कहा था, 'मेरी कामना है मोदी जी पुनः PM बनें", बागी सपा नेता नारद राय ने अखिलेश यादव को याद दिलाया
By आकाश चौरसिया | Updated: May 28, 2024 13:22 IST2024-05-28T12:59:44+5:302024-05-28T13:22:09+5:30
Lok Sabha Election 2024: पूर्व कैबिनेट मंत्री नारद राय सपा से बागी होने के बाद अब भाजपा का हाथ थामने में कामयाब हुए। हालांकि, बगावत तब शुरू हुई, जब सपा ने उनका टिकट काटकर बलिया से सनातन पांडेय को उम्मीदवार बना दिया था।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज मुलायम सिंह यादव और अखिलेश सरकार में मंत्री नारद राय ने बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस भेंट से पहले उन्होंने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक की, जिसमें उन्होंने अपने फैसले को सबके सामने रखा और भारी मात्रा में आए समर्थकों ने उनका पुरजोर समर्थन भी किया। हालांकि, इस बैठक का सीधा सा एक मतलब ये भी था कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपनी ताकत का एहसास कराना था।
इस बैठक में उन्होंने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की उस बात को दोहराया, जब नेता जी ने कहा, "यदि अपने लोगों के सम्मान पर आंच आये तो किसी से भी बगावत कर जाना लेकिन झुकना मत! नेता जी आपका दिया गुरु मंत्र अंतिम सांस तक याद रखूँगा और अपने लोगों के लिए सदैव लड़ूँगा!"
स्व• नेता जी का सेवक रहा हूँ, नेता जी ने कहा था यदि अपने लोगों के सम्मान पर आँच आये तो किसी से भी बग़ावत कर जाना लेकिन झुकना मत!
— Narad Rai (Modi Ka Parivar) (@NARADRAIBALLIA) May 27, 2024
नेता जी आपका दिया गुरु मंत्र अंतिम सांस तक याद रखूँगा और अपने लोगों के लिए सदैव लड़ूँगा!
जय बाग़ी बलिया, जय राजनारायण, जय जनेश्वर, जय मुलायम! 🙏🏻🙏🏻 . pic.twitter.com/jjY6tylDOR
असल में ये बगावत तब से शुरू हुई, जब सपा ने बलिया से नारद राय को टिकट नहीं दिया, जबकि उनकी जगह सनातन पांडेय को सपा ने इनाम देते हुए लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार बना दिया। बीएसपी से लल्लन सिंह यादव सहित यहां कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
श्री @yadavakhilesh जी, नेता जी ने लोकसभा में कहा था की मेरी कामना है मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनें।
— Narad Rai (Modi Ka Parivar) (@NARADRAIBALLIA) May 28, 2024
तो, फिर एक बार जनता जनार्दन के आशीर्वाद से श्री नरेंद्र मोदी जी “400 पार” सीट पर विजय प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने अंतिम पंक्ति… pic.twitter.com/YXyoyMf7Le
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर इस सीट से 8 बार चुनाव जीते थे। लगातार 6 बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट समाजवादी पार्टी के टिकट पर चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर के पास आ गई। फिर कहीं, जाकर पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे से भाजपा को यहां विजय पताखा मिली। हालांकि, इस जीत को हैट्रिक में बदलने के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को यहां से टिकट दिया है।