अमित शाह से नारा लोकेश ने की मुलाकात, सीएम जगनमोहन पर लगाया 'बदले की राजनीति' करने का आरोप, जेल में बंद चंद्रबाबू नायडू की सुरक्षा पर जताई चिंता

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 12, 2023 12:20 PM2023-10-12T12:20:38+5:302023-10-12T12:25:52+5:30

आंध्र प्रदेश में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद सूबे में लगी सियासी आग अब दिल्ली सत्ता के गलियारे तक जा पहुंची है। नायडू के बेटे नारा लोकेश ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करते जेल में बंद पिता की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता।

Nara Lokesh met Amit Shah, accused CM Jaganmohan of doing 'politics of revenge', expressed concern over the safety of jailed Chandrababu Naidu | अमित शाह से नारा लोकेश ने की मुलाकात, सीएम जगनमोहन पर लगाया 'बदले की राजनीति' करने का आरोप, जेल में बंद चंद्रबाबू नायडू की सुरक्षा पर जताई चिंता

एएनआई

Highlightsआंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकातनारा लोकेश ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात के दौरान जेल में बंद पिता नायडू की सुरक्षा पर जताई चिंतालोकेश ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर लगाया बदले की राजनीति करने का आरोप

नई दिल्ली: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद आंध्र प्रदेश में लगी सियासत तुफान की आग अब दिल्ली सत्ता के गलियारे तक जा पहुंची है।

जी हां, चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी के महासचिव नारा लोकेश ने बीते बुधवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जेल में बंद अपने पिता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और साथ ही मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर आरोप लगाया कि वो सूबे में बदले की राजनीति कर रहे हैं।

आध्र प्रदेश कौशल विकास घोटाला मामले में सीआईडी की गिरफ्तर में चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री नायडू के बेटे नारा लोकेश ने गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि उन्हें जेल में बंद अपने पिता की जान की सुरक्षा को लेकर चिंता है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी सरकार राज्य मशीनरी का घोर दुरुपयोग कर रही है।

नारा लोकेश ने गृहमंत्री शाह से कहा, “गृहमंत्री जी से मुलाकात करके मैंने उन्हें आंध्र प्रदेश में जगन सरकार द्वारा राज्य मशीनरी के ज़बरदस्त दुरुपयोग औऱ बदले की राजनीति के बारे में जानकारी दी। मैंने बताया कि वो कैसे चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ प्रतिशोध की भयावह राजनीति कर रहे हैं। जेल में बंद मेरे पिता को जान को खतरा है।''

मालूम हो कि सूबे के कौशल विकास घोटाले के अलावा जगन सरकार ने चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ अमरावती रोड निर्माण और फाइबरनेट घोटाले में केस दर्ज किया है। पूर्व सीएम नायडू कौशल विकास घोटाले के सिलसिले में 11 सितंबर से आंध्र प्रदेश की राजमुंदरी सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।

विजयवाड़ा में एंटी करप्शन ब्यूरो की स्पेशल कोर्ट ने नायडू की न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। उससे पहले बीते सोमवार को कोर्ट ने कौशल विकास मामले में नायडू की दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प पहलू है कि नारा लोकेश और गृहमंत्री शाह के बीच हुई मुलाकात आंध्र प्रदेश सीआईडी ​​द्वारा अमरावती इनर रिंग रोड घोटाला मामले में नायडू से पूछताछ शुरू करने के एक दिन बाद हुई।

अमरावती इनर रिंग रोड मामले में सीआईडी ​​ने नारा लोकेश से भी बुधवार को पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद लोकेश ने मीडिया को बताया कि सीआईडी ​​अधिकारियों ने ऐसे सवाल पूछे जो मामले से संबंधित नहीं थे।

नारा लोकेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह सीआईडी ​​अधिकारियों के आदेश पर पूछताछ के लिए गये थे।

Web Title: Nara Lokesh met Amit Shah, accused CM Jaganmohan of doing 'politics of revenge', expressed concern over the safety of jailed Chandrababu Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे