नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर शिकंजा कसने की तैयारी, सीआईडी ने किया तलब, 6 सितंबर को पेशी, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2021 11:55 AM2021-09-05T11:55:53+5:302021-09-05T11:58:11+5:30

नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी को सीआईडी मुख्यालय में जांच अधिकारियों के समक्ष सोमवार को पेश होने को कहा गया है।

Nandigram BJP MLA suvendu adhikari CID summoned bodyguard death case September 6 west bengal | नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर शिकंजा कसने की तैयारी, सीआईडी ने किया तलब, 6 सितंबर को पेशी, जानें मामला

राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान चक्रवर्ती उस समय से अधिकारी के सुरक्षा घेरे में शामिल थे जब वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे।

Highlightsवरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।सीआईडी अब तक 11 पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है।जांच दल के सदस्य अधिकारी के पूर्वी मेदिनीपुर जिले स्थित आवास ‘शांति कुंज’ भी गए थे।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को उनके एक अंगरक्षक की मौत के मामले की जांच के सिलसिले में समन भेजा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अधिकारी को यहां भवानी भवन स्थित सीआईडी के मुख्यालय में जांच अधिकारियों के समक्ष सोमवार को पेश होने को कहा गया है। अधिकारी के अंगरक्षक शुभव्रत चक्रवर्ती ने 2018 में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

सीआईडी ने इस मामले की जांच के लिए एक दल गठित किया था। चक्रवर्ती की पत्नी ने कंतई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मृत्यु के मामले में जांच की मांग की थी। इस मामले में सीआईडी अब तक 11 पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

इससे पहले जांच दल के सदस्य अधिकारी के पूर्वी मेदिनीपुर जिले स्थित आवास ‘शांति कुंज’ भी गए थे। राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान चक्रवर्ती उस समय से अधिकारी के सुरक्षा घेरे में शामिल थे जब वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे। अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी चक्रवर्ती उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल रहे।

Web Title: Nandigram BJP MLA suvendu adhikari CID summoned bodyguard death case September 6 west bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे