नागपुर के आवारा सुअर जाएंगे चेन्नई, मनपा ने तमिलनाडु की टीम काे दिया ठेका
By वसीम क़ुरैशी | Updated: September 2, 2021 19:45 IST2021-09-02T19:44:42+5:302021-09-02T19:45:39+5:30
बुधवार की दाेपहर करीब ढाई बजे से ही आवारा सुअर पकड़ने की मुहिम शुरू की गई. सिविल लाइंस स्थित मरियम नगर से इसकी शुरुआत की गई.

आरटीओ कार्यालय व अंबाझरी के कुछ हिस्साें में सुअर पकड़े गए.
नागपुरः शहरी क्षेत्र में बेतहाशा बढ़ रही आवारा सुअराें की तादाद पर अब अंकुश लगाया जा रहा है. मनपा ने शहर के सुअर पकड़ने का ठेका चेन्नई के मदुरई की एक एजेंसी काे दिया है.
खास बात ये है कि ये एजेंसी सुअर पकड़ने के ऐवज में आर्थिक रूप से कमजाेर मनपा से काेई चार्ज भी नहीं ले रही है. ये केवल पकड़े गए सुअर अपने साथ चेन्नई ले जाएगी. बुधवार की दाेपहर करीब ढाई बजे से ही आवारा सुअर पकड़ने की मुहिम शुरू की गई. सिविल लाइंस स्थित मरियम नगर से इसकी शुरुआत की गई.
सूत्राें के अनुसार यहां कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर नाले में सुअर लाकर छाेड़ रहे हैं. इन सुअराें ने बीएसएनएल से लगे फुटपाथ काे तबाह कर दिया है. कार्यालय परिसर में भी इनकी धमाचाैकड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है. इसके बाद आरटीओ कार्यालय व अंबाझरी के कुछ हिस्साें में सुअर पकड़े गए.
शाम करीब 5.30 बजे ये टीम महाराजबाग प्राणी संग्रहालय पहुंची और यहां से भी सुअर पकड़े गए. इस मुहिम के दाैरान एनडीएस के जवान भी काफी संख्या में टीम के साथ माैजूद रहे. सुअराें के पकड़े जाने से संबंधित इलाकाें के नागरिकाें काे आंशिक रूप से राहत मिली है.
पिछले साल नहीं हाे पाया था काम सुअर पकड़ने वाली चेन्नई की इस टीम से पिछले साल भी संपर्क किया गया था लेकिन काेराेना के असर के चलते ये काम नहीं हाे पाया था लेकिन इस वर्ष इसकी शुरुआत हाे चुकी है. डाॅ. गजेंद्र महल्ले, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा