रेल सुविधाओं को लेकर सांसदों ने रखे सुझाव, स्थानीय समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 23, 2019 12:35 PM2019-08-23T12:35:26+5:302019-08-23T12:35:26+5:30

बैठक में सांसदों ने ट्रेनों में टॉयलेट की बदबू को रोकने के लिए इनर डोर की सुविधा, गाडि़यों का परिचालन समय पर होने, शयनयान के कोच के प्रत्येक डिब्बे की बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी की सुविधा उपलब्ध करने, रेलवे ट्रैक के बाजू मे फेंसिंग (दीवार) का निर्माण करने आदि के प्रस्ताव रखे.

Nagpur: MPs put suggestions on rail facilities, the condition of trains will improve | रेल सुविधाओं को लेकर सांसदों ने रखे सुझाव, स्थानीय समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

रेल सुविधाओं को लेकर सांसदों ने रखे सुझाव, स्थानीय समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

Highlightsसांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र के नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप सुझाव प्रस्तुत किए. संसद सदस्यों के साथ मध्य रेल महाप्रबंधक की गुरुवार को समाधान सभागृह में बैठक आयोजित हुई.

मध्य रेल के नागपुर एवं भुसावल मंडल के कार्यक्षेत्र से संबंधित संसद सदस्यों के साथ मध्य रेल महाप्रबंधक की गुरुवार को समाधान सभागृह में बैठक आयोजित हुई. महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने सदस्यों को नागपुर एवं भुसावल मंडल में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र के नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप सुझाव प्रस्तुत किए.

बैठक में नागपुर मंडल से संसद सदस्य (राज्यसभा) डॉ. विकास महात्मे, अमरावती से नवनीत रवि राणा, दुर्गा दास उइके, बैतूल, भुसावल मंडल से नंद कुमार सिंह चौहान, खंडवा, प्रताप राव जाधव, बुलढाणा और डिंडोरी से भारती पवार ने सुझाव रखे. सांसद दुर्गादास उइके ने बैतूल से चांदूर के मध्य 74 किमी. की रेल लाइन का निर्माण, नागपुर से भोपाल/विदिशा तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने, बैतूल जिले के आमला स्टेशन पर रेलवे की रिक्त पड़ी 314 एकड़ भूमि पर कोच मरम्मत एवं रेल की अन्य परियोजनाओं को शुरू करने आदि सुझाव दिए.

नवनीत रवि राणा द्वारा किसानों की खेती के लिए उपयुक्त खाद/ यूरिया के लिए रेल रेक उपलब्ध करने, गाड़ी संख्या 22111/22112 भुसावल-इटारसी -नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को नई अमरावती वाया नरखेड़ चलाने की पेशकश की. डॉ. विकास महात्मे ने ट्रेनों में टॉयलेट की बदबू को रोकने के लिए इनर डोर की सुविधा, गाडि़यों का परिचालन समय पर होने, शयनयान के कोच के प्रत्येक डिब्बे की बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी की सुविधा उपलब्ध करने, रेलवे ट्रैक के बाजू मे फेंसिंग (दीवार) का निर्माण करने आदि के प्रस्ताव रखे.

Web Title: Nagpur: MPs put suggestions on rail facilities, the condition of trains will improve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे