नगापुर : धम्म चक्र परिवर्तन दिन के मद्देनजर दीक्षाभूमि पर 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती

By भाषा | Published: October 14, 2021 07:23 PM2021-10-14T19:23:49+5:302021-10-14T19:23:49+5:30

Nagapur: Deployment of 2500 policemen at Deekshabhoomi in view of Dhamma Chakra Parivartan day | नगापुर : धम्म चक्र परिवर्तन दिन के मद्देनजर दीक्षाभूमि पर 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती

नगापुर : धम्म चक्र परिवर्तन दिन के मद्देनजर दीक्षाभूमि पर 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती

नागपुर, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र के नागपुर स्थित दीक्षाभूमि में 65वें धम्म चक्र परिवर्तन दिन के मद्देनजर 2,500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

उल्लेखनीय है कि बाबासाहेब आम्बेडर के बौद्ध धर्म ग्रहण करने के दिन को मनाने के लिए दीक्षाभूमि पर देशभर से लोग आते हैं।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने 2,500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, इसके अलावा श्वान दस्ते, यातायात पुलिस, एसआरपीफ और त्वारित कार्रवाई समूहों की तैनाती भी इस दो दिवसीय आयोजन के लिए की गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप तैयारी की गई है। इससे पहले डॉ.बाबासाहेब आम्बेडकर स्मारक समिति ने 65वें धम्म चक्र परिवर्तन दिन को इस साल सादे तरीके से मनाने की घोषणा की थी।

कोविड-19 महामारी के चलते लागू नियमों के अनुसार यात्रियों को बिना किसी बड़े कार्यक्रम के स्तूप के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। कुमार ने कहा कि यहां आने वाले लोगों को अपने पास आधार कार्ड और टीकाकरण प्रमाण पत्र रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय यात्रियों का रैपिड एंटीजन जांच करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagapur: Deployment of 2500 policemen at Deekshabhoomi in view of Dhamma Chakra Parivartan day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे