कोहिमा, चार अप्रैल नगालैंड में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति के संक्रमित होने से रविवार को कुल मामले बढ़कर 12,363 हो गए।
स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 134 है जबकि 11,980 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 91 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 158 मरीज दूसरे राज्य चले गए।
कोहिमा में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां 123 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं। इसके बाद दीमापुर में 10 और तुएनसांग में एक संक्रमित अपना इलाज करा रहा है।
राज्य में अब तक 1.37 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।